दिल्ली हिंसा: CRPF के 1500 जवानों ने पेश की मिसाल, हिंसा में घायल लोगों के लिए किया कुछ ऐसा कि जानकर रह जाएंगे दंग

By अनुराग आनंद | Updated: February 27, 2020 20:08 IST2020-02-27T19:32:47+5:302020-02-27T20:08:02+5:30

CRPF के 1500 जवानों ने मिशाल पेश की है। पैरा मिलिटरी फोर्स व सीआरपीएफ जवानों ने अपने घायल साथियों और दिल्लीवासियों की मदद के लिए ब्लड डोनेट किया है।

Delhi violence: 1500 CRPF jawans donated blood to save lives of those injured in the violence | दिल्ली हिंसा: CRPF के 1500 जवानों ने पेश की मिसाल, हिंसा में घायल लोगों के लिए किया कुछ ऐसा कि जानकर रह जाएंगे दंग

CRPF ने दिल्ली हिंसा में घायलों की मदद के लिए खून दान किया

Highlightsसीआरपीएफ के जवानों ने जीटीबी अस्पताल में रक्तदान किया है।सीआरपीएफ अधिकारी की मानें तो जीटीबी अस्पताल के ब्लड बैंक में पर्याप्त ब्लड मौजूद रहे।

दिल्ली हिंसा में घायल करीब 250 लोग अस्पताल में जिंदगी व मौत से जूझ रहे हैं। दिल्ली में हो रहे इसी हिंसा में हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की दंगाइयों ने जान ले ली, तो गंभीर रूप से घायल डीसीपी अमित शर्मा का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ऐसे समय में CRPF के 1500 जवानों ने मिशाल पेश की है। पैरा मिलिटरी फोर्स व सीआरपीएफ जवानों ने अपने घायल साथियों और दिल्लीवासियों की मदद के लिए ब्लड डोनेट किया है।

देश का खून, देश के नाम:
More than 1500 personnel of #CAPF donated blood in the mega blood donation drive organised by @aiims_newdelhi today. pic.twitter.com/ZCdYD96uhc

— 🇮🇳CRPF🇮🇳 (@crpfindia) February 27, 2020

सीआरपीएफ के जवानों ने जीटीबी अस्पताल में रक्तदान किया है ताकि घायलों के इलाज में खून की कमी न हो। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को पैरामिलिटरी के 50 जवानों को अस्पताल भेजा गया, जिनमें से 34 ने रक्तदान किया। बाकियों को स्टैंडबाय पर रखा गया है।

Image

सीआरपीएफ अधिकारी की मानें तो जीटीबी अस्पताल के ब्लड बैंक में पर्याप्त ब्लड मौजूद रहे, इसके लिए डोनेट किया गया, जहां मंगलवार से दिल्ली दंगे में घायल हुए लोगों को भर्ती कराया गया है।'

बता दें कि हिंसा में मरने वालों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 36 हो गई है और 200 से अधिक लोग घायल हों। हिंसा में अब तक 18 एफआईआर दर्ज की गई है जबकि 106 लोगों को अरेस्ट किया गया है। मामले पर एसआईटी गठित कर दी गई है।

Image

सीआरपीएफ ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि देश का खून देश के नाम है। बता दें कि सीआईएसएफ के डायरेक्टर जनरल राजेश रंजन, बीएसएफ के चीफ वी के जौहरी और आईटीबीपी के डी जी एस एस देसवाल एम्स के ब्लड डोनेशन ड्राइव में अपनी टीम का नेतृत्व कर रहे थे।


 

English summary :
Delhi violence: 1500 CRPF jawans donated blood to save lives of those injured in the violence


Web Title: Delhi violence: 1500 CRPF jawans donated blood to save lives of those injured in the violence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे