नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए मुकाबले का मैदान स्पष्ट हो गया है, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए आठ उम्मीदवार, उपाध्यक्ष के लिए पांच और केंद्रीय पैनल के सचिव और संयुक्त सचिव पदों के लिए चार-चार उम्मीदवार चुनाव में हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने शुक्रवार को 2024-25 डूसू चुनाव के लिए 21 पात्र उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने अध्यक्ष पद के लिए ऋषभ चौधरी, उपाध्यक्ष पद के लिए भानु प्रताप सिंह, सचिव पद के लिए मित्रविंदा कर्णवाल और संयुक्त सचिव पद के लिए अमन कपासिया को नामित किया है।
कांग्रेस से संबद्ध नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया’ (एनएसयूआई) ने अध्यक्ष पद के लिए रौनक खत्री, उपाध्यक्ष पद के लिए यश नांदल, सचिव पद के लिए नम्रता जेफ मीणा और संयुक्त सचिव पद के लिए लोकेश चौधरी को मैदान में उतारा है। डूसू चुनाव 27 सितंबर को होंगे और नतीजे एक दिन बाद घोषित किए जाएंगे।
आइसा (ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन) और एसएफआई (स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) ने गठबंधन किया है और वे दो-दो सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। आइसा ने अध्यक्ष पद के लिए सावी गुप्ता और उपाध्यक्ष पद के लिए आयुष मंडल को उम्मीदवार बनाया है, जबकि एसएफआई की स्नेहा अग्रवाल संयुक्त सचिव और अनामिका के. सचिव पद के लिए चुनाव लड़ेंगी।
एनएसयूआई ने डूसू चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया
‘नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया’ (एनएसयूआई) ने 27 सितंबर को होने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र शनिवार को जारी किया। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने घोषणापत्र के प्रमुख बिन्दुओं का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘हमारा घोषणापत्र छात्रों की भलाई से संबंधित सभी मुद्दों के समाधान के लिए एक व्यापक दृष्णिकोण दर्शाता है।’’
चौधरी ने कहा, ‘‘हमने उन प्रावधानों को सावधानीपूर्वक शामिल किया है जो छात्रों के सर्वांगीण विकास, उनके अधिकारों और परिसर के बुनियादी ढांचे पर ध्यान केंद्रित करता है और एनएसयूआई हर वादे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।’’ कांग्रेस से संबद्ध एनएसयूआई ने शुक्रवार को डूसू चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की।
एनएसयूआई के रौनक खत्री, यश नंदल, नम्रता जेफ मीणा और लोकेश चौधरी क्रमश: अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। वरुण चौधरी ने उम्मीदवारों पर विश्वास जताते हुए कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि इस डूसू चुनाव में एनएसयूआई चारों पदों पर जीत हासिल करेगी। हमारे प्रत्येक उम्मीदवार ने छात्र अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष किया है और वह छात्र समुदाय के सामने आने वाले मुद्दों से गहराई से जुड़े हुए हैं। उनकी प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत मतदाताओं को प्रभावित करेगी।’’