लाइव न्यूज़ :

Delhi University: गुंडे पीते हैं शराब, डूसू कार्यालय में तोड़फोड़ के खिलाफ एबीवीपी का जोरदार प्रदर्शन

By धीरज मिश्रा | Updated: July 15, 2024 16:37 IST

Delhi University: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) ने 14 जुलाई को डूसू कार्यालय में एनएसयूआई द्वारा की गए तोडफ़ोड़ मामले में दिल्ली विश्वविद्यालय के कला संकाय में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

Open in App
ठळक मुद्देडूसू कार्यालय में एनएसयूआई द्वारा तोड़फोड़ मामले में एबीवीपी का डीयू में विरोध प्रदर्शनडूसू कार्यालय में तोड़फोड़ में शामिल एनएसयूआई गुंडों पर कड़ी कार्रवाई करने डीयू कुलपति को एबीवीपी व डूसू ने सौंपा ज्ञापनडूसू उपाध्यक्ष अभी दहिया को पद से हटा कार्रवाई करे प्रशासन

Delhi University: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) ने 14 जुलाई को डूसू कार्यालय में एनएसयूआई द्वारा की गए तोडफ़ोड़ मामले में दिल्ली विश्वविद्यालय के कला संकाय में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही इस तोड़फोड़ को करने वाले वर्तमान डूसू उपाध्यक्ष एनएसयूआई के अभि दहिया एवं उनके साथ घटना में शामिल एनएसयूआई गुंडों पर कठोर कार्रवाई करने एवं डूसू उपाध्यक्ष अभी दहिया को पद से हटाने की मांग की एवं इस संदर्भ में दोषियों पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा।

मालूम हो कि 14 जुलाई की सुबह को डूसू अध्यक्ष तुषार डेढ़ा, सचिव अपराजिता एवं सह - सचिव सचिन बैसला के कार्यालय में वर्तमान डूसू उपाध्यक्ष एनएसयूआई के अभि दहिया एवं उनके साथ एनएसयूआई के गुंडों द्वारा तोडफ़ोड़ की गई थी। इस तोडफ़ोड़ में अभी दहिया नेतृत्वित हिसंक भीड़ द्वारा डूसू अध्यक्ष कार्यालय के एसी, वॉटर डिस्पेंसर, टीवी,राम मंदिर की प्रतिमा सहित कार्यालय में उपस्थित अन्य सभी वस्तुओं को तहस - नहस करने का काम किया गया था।

एबीवीपी ने इस मामले में दिल्ली विश्वविद्यालय स्थित मॉरिस नगर थाने में दोषियों के खिलाफ़ प्राथमिकी दर्ज कराकर दोषियों पर सख़्त से सख़्त कानूनी कार्रवाई करने एवं डूसू उपाध्यक्ष अभी दहिया को पद से हटाने  की मांग की थी। एबीवीपी का मानना है कि विश्वविद्यालय परिसर में इस प्रकार की घटना होना पूरे छात्र समुदाय के लिए चिंता का विषय है इसीलिए इस मामले में संलिप्त सभी दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।

एबीवीपी की राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल ने कहा कि आज दिल्ली विश्वविद्यालय में बहुत बड़ा विरोध प्रदर्शन हो रहा है क्योंकि कल दिल्ली विश्वविद्यालय और उसके छात्रों के लिए एक काला दिन था। जो घटना घटी वह बेहद निंदनीय और शर्मनाक है... मैं बस उपाध्यक्ष से पूछना चाहती हूं कि दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों ने उन्हें इसलिए चुना है ताकि वह रात में अपने कार्यालय में शराब पी सकें। अगर वह अपने कार्यकाल की एक भी उपलब्धि गिना दें तो वह एक बड़ी उपलब्धि होगी।

एबीवीपी दिल्ली प्रांत मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि एनएसयूआई की सच्चाई सबके सामने आ गई है। यह छात्र संगठन किस प्रकार से हिंसक गतिविधियों को लगातार बढ़ावा दे रहा है यह भी डूसू कार्यालय के तोड़फोड़ मामले प्रकरण में पूरा स्पष्ट हो गया है।

उन्होंने कहा कि लंबे समय से एनएसयूआई के नेतृत्व वाले डूसू उपाध्यक्ष ऐसी स्थिति बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जहां वे परिसर में अवैध वसूली कर सकें, अपने कार्यालय को मौज-मस्ती का अड्डा बना सकें जहां उनके गुंडे शराब पी सकें और दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र कोष का दुरुपयोग कर सकें।

टॅग्स :दिल्ली विश्वविद्यालयदिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनावNSUIअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषदABVP Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad
Open in App

संबंधित खबरें

भारतअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषदः एबीवीपी के नए अध्यक्ष रघुराज किशोर तिवारी, वीरेंद्र सिंह सोलंकी होंगे महासचिव

भारतJNUSU Election Results 2025: लेफ्ट फ्रंट 4 में से 3 पदों पर कर रही है लीड, एबीवीपी 1 पद पर आगे

क्राइम अलर्टबचपन से ही शारीरिक-मानसिक रूप से प्रताड़ित, मां ने मामा के घर पढ़ने भेजा?, दिवाली पर घर आई तो पिता ने रेप की कोशिश की, मां ने आबरू बचाई?, दिल्ली विवि की छात्रा की आपबीती

भारतडीयू प्रोफेसर थप्पड़ विवाद के बीच डूसू संयुक्त सचिव दीपिका झा की टिप्पणी से आक्रोश फैला, रिपोर्टर से कहा,- 'मेरेको जो ठीक लगा वही किया'

भारतअध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव, सांस्कृतिक सचिव और खेल सचिव पर एबीवीपी ने मारी बाजी?, दिल्ली विवि के बाद हैदराबाद विश्वविद्यालय

भारत अधिक खबरें

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतRBI MPC Meet: लोन होंगे सस्ते, RBI ने रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 5.25% किया

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारतछत्तीसगढ़: हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती