दिल्ली : सेना के जवान से लूटपाट करने के मामले में दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 4, 2021 17:27 IST2021-07-04T17:27:44+5:302021-07-04T17:27:44+5:30

Delhi: Two arrested for robbing Army jawan | दिल्ली : सेना के जवान से लूटपाट करने के मामले में दो गिरफ्तार

दिल्ली : सेना के जवान से लूटपाट करने के मामले में दो गिरफ्तार

नयी दिल्ली, चार जुलाई दक्षिण-पूर्वी दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में सेना के एक जवान से कथित तौर पर लूटपाट करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

दोनों ही आरोपी राजीव कुमार (28) और उमेश (22) उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस को इस लूटपाट के बारे में 13 अप्रैल को शिकायत मिली थी।

शिकायतकर्ता सेना के जवान तंवर राज सिंह ने बताया कि वह बस से राजस्थान में अपने गांव गुंडी से पंजाब के डप्पर जा रहा था। 13 अप्रैल को उसकी बस दिल्ली के सराय काले खां बस टर्मिनल पहुंची। सेना का जवान कश्मीरी गेट जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था, तभी एक ऑटोरिक्शा उसके सामने आकर रुका। ऑटो में पीछे की सीट पर दो लोग पहले से ही बैठे हुए थे।

ऑटो चालक ने कहा कि वह उसे कश्मीरी गेट छोड़ देगा, जिसके बाद जवान ऑटो में बैठ गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि चालक ऑटो को एक सुनसान जगह ले गया और वहां आरोपियों ने सिंह की पिटाई कर उससे उसका बैग छीन लिया और फरार हो गए। बैग में 7.6 एमएम पिस्तौल की 10 गोलियां, उसकी वर्दी और पहचान पत्र भी था।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) आर पी मीणा ने कहा, ‘‘पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर ऑटो की पहचान कर ली। उसके बाद नोएडा के याकूबपुर गांव में छापेमारी कर राजीव को पकड़ लिया गया। उसके खुलासे के बाद उमेश को भी गिरफ्तार कर लिया गया।’’

पुलिस ने उनके पास से नौ गोलियां बरामद की हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi: Two arrested for robbing Army jawan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे