दिल्ली: सेंधमारी और चोरी की 20 वारदातों में शामिल रहे दो आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Published: September 2, 2021 07:56 PM2021-09-02T19:56:41+5:302021-09-02T19:56:41+5:30

Delhi: Two accused involved in 20 cases of burglary and theft arrested | दिल्ली: सेंधमारी और चोरी की 20 वारदातों में शामिल रहे दो आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली: सेंधमारी और चोरी की 20 वारदातों में शामिल रहे दो आरोपी गिरफ्तार

दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जो सेंधमारी और चोरी की 20 वारदातों में वांछित थे। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से सचिन कुमार (49) और मोहम्मद शादाब (45) की पहचान की गई और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कहा कि आरोपियों के पास से सोने की तीन चेन, एक पेन्डेन्ट, हीरे के आभूषण, 54,000 रुपये नकद, आर्टिफिशियल गहने, मोबाइल फोन, घड़ियां और एक दोपहिया वाहन बरामद किया गया। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा, “दो आरोपी आदतन और पेशेवर सेंधमार हैं जिन्होंने अपराध करने और पुलिस से अपनी पहचान छुपाने के लिए फर्जी आधार कार्ड तथा वाहनों का जाली पंजीकरण प्रमाण पत्र बनवाया था। वे घरों के ताले तोड़ने के लिए रसायनों और अन्य उपकरणों का भी प्रयोग करते थे।” पुलिस ने कहा कि शादाब 52 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है जबकि कुमार छह वारदातों में संलिप्त था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi: Two accused involved in 20 cases of burglary and theft arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :CCTV