लाइव न्यूज़ :

Delhi Traffic Update: आज दिल्ली में होगा दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट, कई रास्ते बंद; ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

By अंजली चौहान | Updated: October 26, 2024 07:10 IST

Delhi Traffic Update: दिल्ली पुलिस ने 26-27 अक्टूबर को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दिलजीत दोसांझ के 'दिल लुमिनाटी' कॉन्सर्ट के लिए यातायात प्रतिबंधों और निर्दिष्ट पार्किंग की घोषणा की। भारी वाहन की आवाजाही सीमित; जनता को नजदीकी सड़कों से बचने की सलाह दी गई है।

Open in App

Delhi Traffic Update: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का दिल्ली में आज से दो दिनों का कॉन्सर्ट शुरू होने जा रहा है। इस समारोह में फैन्स की भीड़ उमड़ने वाली है जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने तमाम तरह की तैयारियां कर ली है। दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 26 और 27 अक्टूबर को दिलजीत दोसांझ के बहुप्रतीक्षित "दिल लुमिनाती" संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया है। ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करने और यातायात को चलाने के लिए दिल्ली पुलिस ने लोगों के लिए खास एडवाइजरी जारी की है। 

इस एडवाइजरी में जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम से जुड़ी जानकारी भी साझा की गई है। दिलजीत दोसांझ के दिल लुमिनाती संगीत कार्यक्रम का प्रवेश द्वार दर्शक गेट नंबर 2, 5, 6, 14 और 16 के माध्यम से स्टेडियम में प्रवेश कर सकते हैं। गेट 1 और 15 आपातकालीन सेवाओं के लिए आरक्षित रहेंगे। दिल लुमिनाती कॉन्सर्ट पार्किंग व्यवस्था जेएलएन स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, सीजीओ स्कोप कॉम्प्लेक्स, सुनहरी पुल्ला बस डिपो, सेवा नगर बस डिपो और खुश नाला सहित कई स्थानों पर पार्किंग उपलब्ध होगी।

यातायात सलाह

सुचारू यातायात सुविधा के लिए दोनों कॉन्सर्ट के दिनों में शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक जेएलएन स्टेडियम रेड लाइट से बीपी मार्ग तक के मार्ग पर भारी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। जनता को बी.पी. मार्ग, लोधी रोड, लाला लाजपत राय मार्ग और आस-पास की सड़कों पर इन घंटों के दौरान। पुलिस, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड सहित आपातकालीन सेवाओं को अप्रतिबंधित पहुँच प्राप्त होगी, लेकिन किसी भी देरी से बचने के लिए बी.पी. मार्ग और लोधी रोड से बचने की सलाह दी जाती है। भीड़भाड़ को कम करने के लिए, लोगों को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने और एक सुगम अनुभव के लिए ट्रैफिक पुलिस के मार्गदर्शन का पालन करते हुए तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

दिलजीत दोसांझ के दिल लुमिनाती टूर के बारे में

गौरतलब है कि दिलजीत दोसांझ वर्तमान में विश्व भ्रमण पर हैं, उन्होंने कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, इटली और न्यूजीलैंड जैसे देशों में प्रदर्शन किया है। अब वह दिल-लुमिनाती अनुभव को भारत में ला रहे हैं, उनका पहला संगीत कार्यक्रम 26 अक्टूबर को दिल्ली में होगा, उसके बाद 27 अक्टूबर को दूसरा शो होगा।

अतिरिक्त प्रदर्शन 2 नवंबर को जयपुर में, 15 नवंबर को हैदराबाद में, 17 नवंबर को अहमदाबाद में, 22 नवंबर को लखनऊ में, 24 नवंबर को पुणे में, 30 नवंबर को कोलकाता में, 6 दिसंबर को बेंगलुरु में, 8 दिसंबर को इंदौर में और 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में होंगे, जिनका समापन 29 दिसंबर को गुवाहाटी में होगा। संगीत समारोहों में भारी भीड़ आने की उम्मीद है।

टॅग्स :Delhi Traffic Policeदिलजीत दोसांझदिल्लीdelhi
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

भारतPutin visit India: पीएम मोदी और पुतिन के बीच होगा प्राइवेट डिनर, मेजबानी के लिए पीएम तैयार

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की