सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्महाद का मामला: राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान, दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मांगी रिपोर्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 17, 2021 16:15 IST2021-08-17T16:10:34+5:302021-08-17T16:15:15+5:30

सुप्रीम कोर्ट के बाहर युवक-युवति द्वारा आत्मदाह के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने कड़ा रुख अपना अपनाते हुए संज्ञान लिया है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मामले की छानबीन कर जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है. 

Delhi The National Commission for Women takes cognizance of the incident involving a woman, man setting themselves ablaze in front of the Supreme Court; seeks report from Delhi CP "at the earliest." | सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्महाद का मामला: राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान, दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मांगी रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्महाद का मामला: राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान, दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मांगी रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट के बाहर युवक-युवति द्वारा आत्मदाह के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने कड़ा रुख अपना अपनाते हुए संज्ञान लिया है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मामले की छानबीन कर जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है. 

बता दें कि बीते दिन सुप्रीम कोर्ट के गेट नंबर डी के बाहर एक युवक-युवति ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ आत्मदाह की कोशिश की थी. आनन-फानन में दोनों को दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों का इलाज जारी है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवती उत्तर प्रदेश के बलिया की रहने वाली है. युवती ने मऊ के घोसी संसदीय सीट से बसपा सांसद अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. ये मामला पिछले लंबे वक्त से कोर्ट में चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निचली अदालतों में न्याय नहीं मिलने के बाद ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा.

इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को थी. सुनवाई के लिए युवती और एक युवक सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे लेकिन सुनवाई से पहले ही दोनों ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया. इस घटना में युवती 85 फीसदी तक जल गई है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवती अभी बयान देने की स्थित में नहीं है वहीं उसके साथी युवक की भी हालत गंभीर बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक , लड़की का आरोप है कि सांसद अतुल राय ने अपनी पत्नी से मिलवाने के बहाने घर बुलाया था. जहां उसके साथ उसने दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो भी बनाया. इस मामले में पुलिस सख्ती से जांच कर रही है. 

Web Title: Delhi The National Commission for Women takes cognizance of the incident involving a woman, man setting themselves ablaze in front of the Supreme Court; seeks report from Delhi CP "at the earliest."

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे