दिल्ली एसआईटी ने अरबाज मर्चेंट, अचित कुमार से नौ घंटे तक पूछताछ की

By भाषा | Updated: November 7, 2021 23:03 IST2021-11-07T23:03:20+5:302021-11-07T23:03:20+5:30

Delhi SIT questioned Arbaaz Merchant, Achit Kumar for nine hours | दिल्ली एसआईटी ने अरबाज मर्चेंट, अचित कुमार से नौ घंटे तक पूछताछ की

दिल्ली एसआईटी ने अरबाज मर्चेंट, अचित कुमार से नौ घंटे तक पूछताछ की

मुंबई, सात नवंबर स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के दिल्ली से आए विशेष जांच दल (एसआईटी) ने क्रूज पोत से कथित तौर पर मादक पदार्थ मिलने के मामले में रविवार को अरबाज मर्चेंट और अचित कुमार से नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

वरिष्ठ अधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता वाली एसआईटी ने मर्चेंट और कुमार को समन भेजा था। दोनों दक्षिण मुंबई स्थित एनसीबी कार्यालय में पूर्वाह्न करीब साढ़े ग्यारह बजे से दोपहर 12 बजे के बीच पहुंचे। उन्हें रात को नौ बजे के बाद जाने दिया गया।

वहीं, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को भी अधिकारियों के समक्ष पेश होना था लेकिन बुखार का हवाला देकर वह नहीं आए।

आर्यन खान को जमानत मिलने के बाद 30 अक्टूबर को रिहा किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi SIT questioned Arbaaz Merchant, Achit Kumar for nine hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे