होली पर कोरोना वायरस ने तोड़ा दिल्ली में रिकॉर्ड, राजधानी में आज 1904 नए कोरोना केस
By अमित कुमार | Updated: March 29, 2021 19:38 IST2021-03-29T19:37:21+5:302021-03-29T19:38:24+5:30
आने वाले दिनों में कई त्योहार मनाए जाने वाले हैं, ऐसे में दिल्ली में कोरोना की यह रफ्तार डराने वाली है।

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,904 नए मामले सामने आए जो पिछले करीब साढ़े तीन महीने में एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं । इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर बढ़कर 2.77 फीसदी हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग के मुताबिक, इसी अवधि में कोविड-19 के छह और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 11,012 तक पहुंच गयी। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि 1,904 नए मामलों के साथ ही अब तक शहर में 6,59,619 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं जबकि 6.40 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। विभाग ने कहा है कि पिछले साल 13 दिसंबर के बाद से यह सर्वाधिक मामला है।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 13 दिसंबर 2020 को दिल्ली में संक्रमण के 1,984 मामले सामने आये थे । विभाग के अनुसार शहर में रविवार को 1,881, शनिवार को 1,558, शुक्रवार को 1,534 और बृहस्पतिवार को 1,515 मरीज सामने आए थे। विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को 7,545 मरीज उपचाराधीन हैं।
कोरोना के चलते पंजाब, हरियाणा में होली रही फीकी
वहीं पूरे पंजाब और हरियाणा में सोमवार को होली समारोह फीका रहा क्योंकि लोग अपने घरों के भीतर ही रहे। कोरोना वायरस महामारी के चलते प्राधिकारियों ने सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिये थे। चंडीगढ़ में भी लोगों ने रंगों का यह त्योहार घरों के अंदर रहकर ही मनाया क्योंकि प्रशासन ने सार्वजनिक पार्क, सुखना झील और सेक्टर 17 प्लाजा में सार्वजनिक तौर पर उत्सव मनाने पर रोक लगा दी थी।
क्लब और होटलों में कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं
क्लब और होटलों को भी कोई कार्यक्रम आयोजित करने से रोक दिया गया था। ये पाबंदियां क्षेत्र में संक्रमण के मामलों में हाल ही में वृद्धि होने के मद्देनजर लगायी गई थी। अधिकारियों ने कहा कि पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था और कई स्थानों पर हुड़दंग, शराब पीकर वाहन चलाने पर रोक लगाने और कोविड-19 से जुड़े दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए बैरिकेड लगाए गए थे। पंजाब के मोहाली में एक पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने हुड़दंग कर रहे लोगों के वाहन जब्त कर लिए। अधिकारियों ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगाने के लिए गश्त भी की। (भाषा इनपुट के साथ)