Delhi Pollution: दिल्ली में 15 अक्टूबर के बाद लोगों को लगाना पड़ेगा मास्क, जानिए इसकी वजह

By धीरज मिश्रा | Published: October 12, 2023 05:12 PM2023-10-12T17:12:41+5:302023-10-12T17:26:08+5:30

दिल्ली में सर्दी बढ़ेगी वैसे ही प्रदूषण के स्तर में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। प्रदूषण के बढ़ने से हवा जहरीली होती चली जाती है। दिल्ली सरकार ने प्रदूषण से रोकथाम के लिए इस साल भी पटाखों पर बैन लगाया है।

Delhi Pollution People will have to wear masks in Delhi after October 15 | Delhi Pollution: दिल्ली में 15 अक्टूबर के बाद लोगों को लगाना पड़ेगा मास्क, जानिए इसकी वजह

फाइल फोटो

Highlightsधान की ऊपज पर बायो डीकंपोजर का छिड़काव करेगी दिल्ली सरकार दिल्ली में 5 हजार एकड़ में छिड़काव किया जाएगा प्रदूषण के बढ़ते स्तर को लेकर की जा रही है मॉनिटरिंग

Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर लोगों को चेहरे पर मास्क लगाना होगा। बिना मास्क के अगर आप घर से बाहर निकले तो हो सकता है कि सांस लेने में आपको तकलीफ हो क्योंकि राजधानी में एक बार फिर से प्रदूषण का स्तर बढ़ने वाला है। इस बात के संकेत दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दी है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण के रोकथाम के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है लेकिन जैसे जैसे दिल्ली में सर्दी बढ़ेगी वैसे ही प्रदूषण के स्तर में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। उन्होंने दिल्ली में बढ़ते एक्यूआई पर कहा कि मुझे लगता है कि 15 अक्टूबर के बाद थोड़ी और ठंड बढ़ने पर प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। प्रदूषण के बढ़ने से हवा जहरीली होती चली जाती है। 

प्रदूषण कैसे होगा कम 
दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में कमी लाने के लिए हर साल की तरह इस साल भी हम धान की ऊपज पर बायो डीकंपोजर का छिड़काव करेंगे। यह कार्य हम बीते तीन सालों से कर रहे हैं। इस साल दिल्ली में हम 5 हजार एकड़ में छिड़काव करेंगे। इसकी शुरुआत नरेला से करने जा रहे हैं। 

कई मुहिम चलाए जाते हैं 
दिल्ली सरकार ने प्रदूषण से रोकथाम के लिए इस साल भी पटाखों पर बैन लगाया है। सरकार का मानना है कि सर्दियों में पटाखों के धूंए से प्रदूषण का स्तर बढ़ता है और लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। दिल्ली में कम से कम प्रदूषण हो और दिल्लीवाले स्वच्छ हवा में साफ ले सकें। इसलिए दिल्ली सरकार कई तरह की मुहिम भी चलाती है। रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ, विंटर एक्शन प्लान के चरण। दिल्ली सरकार दिल्ली के लोगों से भी प्रदूषण के स्तर में कमी लाने के लिए उनका सुझाव लेती है। 
 

Web Title: Delhi Pollution People will have to wear masks in Delhi after October 15

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे