दिल्ली चुनावः AAP पर लगे 20 से 21 करोड़ में टिकट बेचने के आरोप, संजय सिंह ने कहा- टिकट कटने के बाद ऐसे बयान आम हैं
By रामदीप मिश्रा | Updated: January 15, 2020 14:19 IST2020-01-15T14:19:02+5:302020-01-15T14:19:02+5:30
दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए मतदान 8 फरवरी को और मतगणना 11 फरवरी को होगी। वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 14 जनवरी को अधिसूचना जारी की जा चुकी है। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है।

File Photo
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बदरपुर से आम आदमी पार्टी (आप) के मौजूदा विधायक एन डी शर्मा का टिकट कट गया, जिसके बाद उन्होंने पार्टी पर खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाया। 'आप' पर आरोप लगने के बाद राजनीति गरमा गई। इसके बाद पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मीडिया के सामने आकर सफाई दी और कहा कि इस तरह के बयान सामने आना आम बात है।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, AAP नेता संजय सिंह ने कहा कि जब किसी को टिकट नहीं मिलता है, तो स्वाभाविक है कि वह आहत होता है। टिकट नहीं मिलने पर ऐसे बयान आम हैं।
इससे पहले एनडी शर्मा ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया कि मनीष सिसोदिया ने उन्हें अपने आवास पर बुलाया था और कहा कि राम सिंह (जिन्हें बदरपुर से टिकट दिया गया है) 20-21 करोड़ रुपये देकर उनके निर्वाचन क्षेत्र का टिकट चाहते हैं। सिसोदिया ने एनडी शर्मा से 10 करोड़ रुपये की मांग रखी थी, जिसको उन्होंने देने से मना कर और वहां से चले आए।
Sanjay Singh, AAP: When someone doesn't get a ticket, it is natural that they get hurt. Such statements are common when you don't get a ticket. https://t.co/YJ9DgFIwUZpic.twitter.com/Rov2bTrWhg
— ANI (@ANI) January 15, 2020
वहीं, एनडी शर्मा कह चुके हैं कि उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। राम सिंह नेताजी को आप में शामिल किये जाने के एक दिन बाद शर्मा ने इस्तीफा दिया। साथ ही साथ विरोध स्वरूप सोमवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर धरने पर बैठ गये थे।
हालांकि वह कह रहे है कि वह आगामी चुनाव लड़ेंगे लेकिन उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि क्या वह किसी अन्य पार्टी में शामिल होंगे या निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ेंगे। उन्होंने यह भी दावा किया कि चुनावों के बाद आप के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार की योजना बिजली, पानी की दर बढ़ाने, बसों के किराये में वृद्धि करने और निशुल्क तीर्थयात्रा को बंद करने की है।
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए मतदान 8 फरवरी को और मतगणना 11 फरवरी को होगी। वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 14 जनवरी को अधिसूचना जारी की जा चुकी है। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है, जबकि नामांकन पत्र की जांच 22 जनवरी को होगी। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी है।
दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है। दिल्ली चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 1,47,03,692 है जिसमें 1,46,92136 सामान्य मतदाता तथा 11,556 सर्विस वोटर हैं। दिल्ली विधानसभा के लिए इस बार कुल मतदान केंद्रों की संख्या 13,750 है । साल 2015 में मतदान केंद्रों की संख्या 11,763 थी। इस प्रकार से इनमें 16.89 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।