टिकरी बॉर्डर से दिल्ली पुलिस ने अवरोधक हटाना शुरू किया
By भाषा | Updated: October 28, 2021 22:26 IST2021-10-28T22:26:34+5:302021-10-28T22:26:34+5:30

टिकरी बॉर्डर से दिल्ली पुलिस ने अवरोधक हटाना शुरू किया
नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर दिल्ली पुलिस ने टिकरी बॉर्डर पर रखे अवरोधक बृहस्पतिवार को हटाना शुरू कर दिया जहां हजारों किसान केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टिकरी बॉर्डर पर आठ में से चार अवरोधकों को हटा लिया गया है।
उन्होंने कहा कि सीमेंट के अवरोधक अब भी वहां हैं और यात्रियों की आवाजाही के लिए सड़क बंद है। पिछले साल नवंबर से किसान संगठन दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।