जामिया नगर से पति-पत्नी गिरफ्तार, दिल्ली हिंसा और ISIS से जुड़े होने का शक

By स्वाति सिंह | Published: March 8, 2020 04:51 PM2020-03-08T16:51:50+5:302020-03-08T20:37:47+5:30

पुलिस के मुताबिक पति का नाम जहानजेब सामी और पत्नी का नाम हिन्दा बशीर बेग है। दोनों के पास से संवेदनशील सामग्रियां भी बरामद की गई है। पुलिस का कहना है कि दोनों संदिग्ध पति-पत्नी दिल्ली में आत्मघाती हमले की फिराक में थे।

Delhi police Special cell of detained two ISIS suspects, couple was in suicide attack | जामिया नगर से पति-पत्नी गिरफ्तार, दिल्ली हिंसा और ISIS से जुड़े होने का शक

सीएए विरोधी प्रदर्शन भड़काने के आरोप में दक्षिणी दिल्ली के जामिया नगर से रविवार को हिरासत में लिया गया।

Highlightsस्पेशल सेल ने आईएसआईएस से जुड़े होने के शक में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है।दोनों को दिल्ली के ओखला इलाके से हिरासत में लिया गया है।

नयी दिल्ली: इस्लामिक स्टेट के खुरासान मॉड्यूल से जुड़े एक दम्पत्ति को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) विरोधी प्रदर्शन भड़काने के आरोप में दक्षिणी दिल्ली के जामिया नगर से रविवार को हिरासत में लिया गया।

यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस उपायुक्त (विशेष इकाई) प्रमोद सिंह कुशवाह ने बताया कि इनकी पहचान जहानजेब सामी और उसकी पत्नी हीना बशीर बेग के तौर पर की गई है। उन्होंने कहा, ‘‘वे संशोधित नागरिकता कानून विरोधी प्रदर्शन भड़काने में शामिल थे।’

Web Title: Delhi police Special cell of detained two ISIS suspects, couple was in suicide attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे