मुख्यमंत्री पद से हटीं और सुरक्षा में बदलाव?, आप विधायक आतिशी की सुरक्षा ‘जेड’ से घटाकर ‘वाई’ श्रेणी किया, जानें असर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 22, 2025 16:46 IST2025-04-22T16:45:22+5:302025-04-22T16:46:40+5:30

सुरक्षा में कटौती का मतलब कुछ विशेषाधिकारों को हटाना भी है, जैसे कि पायलट वाहन, जो उनके काफिले के साथ उस समय चलता था।

delhi police Resigning post Chief Minister change security AAP MLA Atishi's security reduced from 'Z' to 'Y' category know impact | मुख्यमंत्री पद से हटीं और सुरक्षा में बदलाव?, आप विधायक आतिशी की सुरक्षा ‘जेड’ से घटाकर ‘वाई’ श्रेणी किया, जानें असर

file photo

Highlightsपुलिस के एक सूत्र ने कहा कि यह निर्देश हाल ही में उस समय जारी किया गया।सुरक्षा इकाई ने आतिशी की सुरक्षा स्थिति पर गृह मंत्रालय से मार्गदर्शन मांगा था।राम निवास गोयल को दी गई ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा वापस लेने का प्रस्ताव रखा था।

नई दिल्लीः गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को यहां की पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी को प्रदान की गई सुरक्षा को ‘जेड’ श्रेणी से घटाकर ‘वाई’ श्रेणी करने का निर्देश दिया है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह निर्णय केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा आतिशी को खतरे की समीक्षा के बाद लिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों की समीक्षा में यह निष्कर्ष निकला कि उन्हें नया या कोई बड़ा खतरा नहीं है, जिसके लिए ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा जारी रखी जाए। पुलिस के एक सूत्र ने कहा कि यह निर्देश हाल ही में उस समय जारी किया गया।

जब दिल्ली पुलिस की सुरक्षा इकाई ने आतिशी की सुरक्षा स्थिति पर गृह मंत्रालय से मार्गदर्शन मांगा था। इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा स्थिति पर सवाल करते हुए पूछा था कि क्या इसे जारी रखा जाना चाहिए। केजरीवाल को फिलहाल ‘जेड प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा हासिल है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हालांकि, मंत्रालय ने शुरू में केजरीवाल और आतिशी दोनों के लिए सुरक्षा व्यवस्था में कोई भी बदलाव न करने की सलाह दी थी, लेकिन बाद में उसने दिल्ली पुलिस को आतिशी की सुरक्षा को घटाकर ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा करने का निर्देश दिया।’’ ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत, आतिशी को अब दिल्ली पुलिस के दो कमांडो सहित लगभग 12 कर्मियों की एक टीम द्वारा सुरक्षा प्रदान की जाएगी। सुरक्षा में कटौती का मतलब कुछ विशेषाधिकारों को हटाना भी है, जैसे कि पायलट वाहन, जो उनके काफिले के साथ उस समय चलता था।

जब उन्होंने कुछ समय के लिए मुख्यमंत्री का पद संभाला था। अधिकारी ने बताया कि मार्च में दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आप विधायक अजय दत्त और दिल्ली के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल को दी गई ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा वापस लेने का प्रस्ताव रखा था।

राजनीतिक नेताओं को सुरक्षा गृह मंत्रालय के निर्देश पर केंद्रीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा समय-समय पर किए गए खतरे के आकलन के आधार पर दी जाती है या उसमें बदलाव किया जाता है। मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद आतिशी को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई थी। दिल्ली में पांच फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार के बाद आतिशी फिलहाल विधानसभा में विपक्ष की नेता हैं।

Web Title: delhi police Resigning post Chief Minister change security AAP MLA Atishi's security reduced from 'Z' to 'Y' category know impact

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे