गुरुद्वारा चुनाव निदेशालय में हंगामे को लेकर दिल्ली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की

By भाषा | Updated: September 10, 2021 15:49 IST2021-09-10T15:49:13+5:302021-09-10T15:49:13+5:30

Delhi Police registers FIR over uproar in Gurdwara Election Directorate | गुरुद्वारा चुनाव निदेशालय में हंगामे को लेकर दिल्ली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की

गुरुद्वारा चुनाव निदेशालय में हंगामे को लेकर दिल्ली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की

नयी दिल्ली, 10 सितंबर राष्ट्रीय राजधानी के आईटीओ इलाके में स्थित गुरुद्वारा चुनाव निदेशालय में हंगामे को लेकर दिल्ली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि गुरुद्वारा चुनाव निदेशालय की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि आईपी एस्टेट थाने में भारतीय दंड संहिता की धाराओं 186 (सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा पहुंचाना), 353 (सरकारी कर्मचारी को काम करने से रोकने के लिए बल प्रयोग), 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा), 188 (सरकारी कर्मचारी के आदेश की अवहेलना) और 34 (समान मंशा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग आईटीओ स्थित गुरुद्वारा चुनाव निदेशालय में नारेबाजी कर रहे हैं।

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा ने दावा किया कि उनकी पार्टी के लोग गुरुद्वारा चुनाव के निदेशक नरिन्दर सिंह से नाराज थे क्योंकि उन्होंने डीएसजीएमसी के सामान्य सदन के सदस्यों के चुनाव के दौरान तय प्रक्रिया का पालन नहीं किया।

वीडियो क्लिप में लोग सिंह के खिलाफ नारेबाजी करते और उनकी ओर जूता उछालते हुए दिख रहे हैं।

सिरसा ने आरोप लगाया, ‘‘उन्होंने (सिंह) नियमों का पालन नहीं किया और जानबूझकर पार्टी कार्यकर्ताओं को इंतजार करवाते रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Police registers FIR over uproar in Gurdwara Election Directorate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे