लाइव न्यूज़ :

देखें वीडियो: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने बताई वजह

By आजाद खान | Updated: March 19, 2023 12:51 IST

आपको बता दें कि स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा के साथ कई और पुलिस वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के घर पहुंचे है। वे कश्मीर के ‘यौन उत्पीड़न’ पीड़ितों के बारे में जानकारी लेने के लिए पहुंचे है जिनसे मिलने का दावा राहुल गांधी ने पूर्व में किया था।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस नेता राहुल गांधी के घर दिल्ली पुलिस पहुंची है। दिल्ली पुलिस कश्मीर के उन ‘यौन उत्पीड़न’ पीड़ितों के बारे में जानकारी लेने के लिए उनके घर पहुंची है। बता दें कि राहुल गांधी ने यह कहा था कि वे अपने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कई कश्मीर महिलाओं से मिले थे जिनका रेप हुआ है।

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के दिल्ली स्थित आवास पर दिल्ली पुलिस पहुंची है। मौके पर पहुंचे दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी (कानून-व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा का कहना है कि वे यहां राहुल गांधी से बात करने आए है। मामले में बोलते हुए सागर प्रीत हुड्डा ने बताया है कि वे ‘यौन उत्पीड़न’ पीड़ितों के बारे में जानकारी लेने के लिए कांग्रेस नेता के घर आए है। 

दरअसल, राहुल गांधी ने अपने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान यह दावा किया था कि कश्मीर में जब वे यात्रा कर रहे थे तो वे कई कई महिलाओं से मिले थे जिन लोगों ने कांग्रेस नेता से बताया था कि उनके साथ रेप हुआ है। ऐसे में पुलिस उनसे जानकारी लेने आई है ताकि पीड़तों को इंसाफ मिल सके, ऐसा पुलिस का कहना है। 

राहुल गांधी से पूर्व में दिल्ली पुलिस ने मांगा था विवरण

दिल्ली पुलिस ‘‘महिलाओं के यौन उत्पीड़न’’ के संबंध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान की गई टिप्पणी को लेकर उन्हें जारी नोटिस के सिलसिले में रविवार को यहां उनके आवास पहुंची है। अधिकारियों ने बताया कि विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा के नेतृत्व में पुलिस दल राहुल के 12 तुगलक लेन स्थित आवास पर पहुंचा है। 

दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट का संज्ञान लेते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को एक प्रश्नावली भेजी थी और उनसे “यौन उत्पीड़न की शिकायत को लेकर संपर्क करने वाली महिलाओं के बारे में विवरण देने’’ को कहा था। पुलिस के मुताबिक, राहुल ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के श्रीनगर चरण के दौरान बयान दिया था, “मैंने सुना है कि महिलाओं का अब भी यौन उत्पीड़न हो रहा है।” अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने कांग्रेस नेता से इन पीड़ितों का विवरण देने को कहा था, ताकि उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जा सके। 

स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने क्या कहा है

इस पर बोलते हुए स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने कहा है कि यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि उनसे मिली महिलाओं ने यह दावा किया था कि उनके साथ रेप हुआ है और उन में से कुछ महिलाओं ने यह भी कहा था कि उनके जान-पहचान व रिश्तेदारों द्वारा रेप किया गया है। ऐसे में स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा का कहना है कि यह काफी गंभीर मामला है और ऐसे में हम जानकारी लेकर पीड़ितों को इंसाफ दिलाने की कोशिश करेंगे। 

स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने यह भी कहा है कि अगर रेप से पीड़ित महिलाएं दिल्ली या कहीं और की भी है तो हम कांग्रेस नेता से जानकारी लेकर इसकी जांच करेंगे और इस मामले में उन्हें इंसाफ दिलाया जाएगा। पुलिस का यह भी कहना है इन पीड़ितों में कोई नाबालिग भी हो सकती है, ऐसे में सभी जानकारी लेकर इसकी जांच की जाएगी। 

भाषा इनपुट के साथ 

टॅग्स :राहुल गांधीदिल्ली पुलिसजम्मू कश्मीरवायरल वीडियोभारत जोड़ो यात्रा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकश्मीर में ‘चिल्ला-ए-कलां’ शुरू?, घाटी में पड़ने वाली 40 दिनों की भीषण सर्दी क्या होती है?

क्राइम अलर्टDelhi: प्रेम नगर में मजदूर की हत्या, विवाद के चलते पीट-पीटकर कर उतारा मौत के घाट

क्रिकेटVIDEO: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांड्या ने लगाया ऐसा छक्का, कैमरामैन हुआ घायल; फिर हुआ कुछ ऐसा...

क्राइम अलर्टDelhi: 52 साल के बिजनेसमैन को मारी 69 गोलियां, हत्या के पीछे बड़ी वजह; पुलिस जांच में आरोपी का खुलासा

भारतगरीबों को नुकसान पहुंचाने वाला बिल, प्रियंका गांधी का सरकार पर हमला

भारत अधिक खबरें

भारतWATCH: भारत की पहली मानव अंतरिक्ष उड़ान की दिशा में बड़ा कदम, इसरो ने 'गगनयान मिशन' की लैंडिंग के लिए जिम्मेदार पैराशूट का किया परीक्षण

भारतबिहार हिजाबः बाप और बेटी का रिश्ता?, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा- दुख है बड़ा विवाद खड़ा

भारतईटानगर नगर निगमः भाजपा ने 20 में से 14 सीट पर दर्ज की शानदार जीत, पासीघाट नगर परिषद पर पीपीए ने का कब्जा, 8 में से 5 सीट, ईटानगर-पासीघाट में कांग्रेस 0

भारतVIDEO: पीएम मोदी ने गुवाहाटी में भारत के पहले नेचर-थीम वाले एयरपोर्ट टर्मिनल का किया उद्घाटन

भारतकर्नाटक नेतृत्व मुद्दा: दिल्ली कब बुलाया जाएगा?, डीके शिवकुमार ने कहा-मैं आपको सूचित करूंगा, बिना बताए कुछ नहीं करूंगा