दिल्ली हिंसाः दहशतगर्द शाहरुख ने पुलिस के सामने उगले अपराध, बताया कहां से मंगवाया था दंगा भड़काने के लिए हथियार

By गुणातीत ओझा | Published: March 7, 2020 04:01 PM2020-03-07T16:01:16+5:302020-03-07T16:01:16+5:30

पुलिस शाहरुख को बुधवार की शाम शामली और आसपास की कई जगहों पर ले गई थी। शाहरुख की निशानदेही पर पुलिस ने वहां से उसकी कार और मोबाइल बरामद किए थे।

delhi police gets another breakthrough in delhi violence pistol recovered from shahrukh s house | दिल्ली हिंसाः दहशतगर्द शाहरुख ने पुलिस के सामने उगले अपराध, बताया कहां से मंगवाया था दंगा भड़काने के लिए हथियार

दिल्ली हिंसा के दौरान दहशतगर्द शाहरुख ने दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल पर तान दी पिस्टल, किया था फायरिंग

Highlightsदिल्ली हिंसा में पुलिस को मिली एक और सफलता, शाहरुख के घर से पिस्टल बरामददिल्ली हिंसा के दौरान दहशतगर्द शाहरुख ने दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल पर तान दी पिस्टल, किया था फायरिंग

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान जाफराबाद में पुलिस पर पिस्टल तानने और फायरिंग करने वाले दहशतगर्द शाहरुख ने पुलिस के सामने कई राज उगले हैं। आरोपी शाहरुख की निशानदेही पर पुलिस उसके द्वारा इस्तेमाल की गई पिस्टल भी बरामद कर ली है।

पुलिस शाहरुख को बुधवार की शाम शामली और आसपास की कई जगहों पर ले गई थी। शाहरुख की निशानदेही पर पुलिस ने वहां से उसकी कार और मोबाइल बरामद किए थे। बताते चलें कि घटना से जुड़े फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद शाहरुख ने कपड़े बदल कर चचेरे भाई की कार से फरार हो गया था। फरार होने से पहले ही उसने अपना मोबाइल भी ठिकाने लगा दिया था। शाहरुख ने पुलिस को बताया कि दिल्ली से जालंधर होते हुए वह शामली पहुंचा और वहां नया मोबाइल खरीद लिया। पुलिस ने आरोपी के दोनों मोबाइल जब्त कर लिए हैं।

मेरठ से मंगवाया था पिस्टल

पूछताछ में दिल्ली हिंसा के आरोपी शाहरुख ने पुलिस को बताया कि उसने उसकी फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी से मुंगेर मेड पिस्टल मंगवाई थी। उसके कर्मचारी ने पिस्टल मेरठ के शख्स के जरिए मंगाई थी। पुलिस अब मेरठ के उस शख्स की भी तलाश में जुटी है। शाहरुख पुलिस के सामने पिस्टल को लेकर बार-बार बयान बदलता रहा। वह मोबाइल के बारे में भी पुलिस को सही जानकारी नहीं दे रहा था। वह कभी हथियार को नहर में फेंकने की बात करता था तो कभी शामली में ही फेंकने की बात कहता था। हालांकि पुलिस ने बाद में उसकी निशानदेही पर कार और मोबाइल दोनों बरामद कर लिए।

Web Title: delhi police gets another breakthrough in delhi violence pistol recovered from shahrukh s house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे