राकेश अस्थाना ने 7 IPS अधिकारियों का किया तबादला, दिल्ली CP के रूप में पहला बड़ा बदलाव, देखें लिस्ट

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 5, 2021 18:02 IST2021-08-05T18:00:34+5:302021-08-05T18:02:16+5:30

1984 बैच के आईपीएस अधिकारी अस्थाना पहले केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में विशेष निदेशक रह चुके हैं।

Delhi Police Commissioner Rakesh Asthana transfers 7 IPS officers his first big overhaul  | राकेश अस्थाना ने 7 IPS अधिकारियों का किया तबादला, दिल्ली CP के रूप में पहला बड़ा बदलाव, देखें लिस्ट

नव नियुक्त दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है।

Highlights1984 बैच के आईपीएस अधिकारी अस्थाना को 27 जुलाई को दिल्ली पुलिस आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था।नियुक्ति 31 जुलाई को उनकी सेवानिवृत्ति से कुछ दिन पहले हुई थी।

नई दिल्लीः भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के गुजरात कैडर के वरिष्ठ अधिकारी राकेश अस्थाना ने विभाग में पहला बड़ा बदलाव किया। नव नियुक्त दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है।

गुजरात कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना ने पिछले सप्ताह बुधवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला था। जय सिंह मार्ग स्थित दिल्ली पुलिस मुख्यालय पहुंचने पर उन्हें पुलिस बल द्वारा औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

अस्थाना ने शहर पुलिस की प्रशंसा की। वह समाज की बेहतरी सुनिश्चित करने के लिए सभी के साथ मिलकर काम करने की उम्मीद करते हैं। दिल्ली पुलिस का अतीत शानदार रहा है। अतीत में बल द्वारा बहुत अच्छा काम किया गया है। बहुत से जटिल मामलों को सुलझाया गया है। दिल्ली पुलिस ने कई जटिल परिस्थितियों को संभाला है। मुझे टीम वर्क में विश्वास है और मुझे आशा है कि इस टीम वर्क के साथ, हम समाज की बेहतरी और शांति के प्रसार के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे।

दिल्ली पुलिस के पीआरओ चिन्मय बिस्वाल की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, अस्थाना ने पदभार संभालने के बाद पुलिस मुख्यालय में शीर्ष पुलिस अधिकारियों को संबोधित किया, जबकि अन्य वरिष्ठ अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उनसे जुड़े।

बयान के मुताबिक, उन्होंने दिल्ली पुलिस की देश के प्रमुख पुलिस बल के तौर पर सराहना की, जिसकी सेवा देने और चुनौतीपूर्ण स्थिति को संभालने में शानदार प्रतिष्ठा है। बयान में कहा गया है कि अस्थाना ने बुनियादी पुलिस व्यवस्था को रेखांकित किया जिसमें अपराध की रोकथाम और उसका पता लगाना और कानून व व्यवस्था बनाए रखना शामिल है।

Web Title: Delhi Police Commissioner Rakesh Asthana transfers 7 IPS officers his first big overhaul 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे