किसानों प्रदर्शन के कारण दिल्ली नोएडा मार्ग बाधित

By भाषा | Updated: December 16, 2021 23:13 IST2021-12-16T23:13:50+5:302021-12-16T23:13:50+5:30

Delhi-Noida road blocked due to farmers' protest | किसानों प्रदर्शन के कारण दिल्ली नोएडा मार्ग बाधित

किसानों प्रदर्शन के कारण दिल्ली नोएडा मार्ग बाधित

नोएडा, 16 दिसंबर आबादी के निस्तारण, बढे हुए दर से मुआवजा देने, तथा विकसित भूखंड देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर 107 दिन से धरना दे रहे किसानों ने नोएडा विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी के आवास का घेराव करने प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया जिससे आक्रोशित किसान सड़क पर जाम लगाकर बैठ गए, जिसकी वजह से दिल्ली से नोएडा में प्रवेश काफी देर तक बाधित रहा । बाद में पुलिस ने रूट डायवर्ट कर यातायात संभाला।

भारतीय किसान एकता परिषद के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने बताया कि सेक्टर-6 स्थित प्राधिकरण कार्यालय से किसान सेक्टर-14ए स्थित प्राधिकरण की सीईओ के आवास के घेराव के लिए दोपहर सवा दो बजे निकले। उन्होंने बताया कि तीन बजे तक सैकड़ों की संख्या में किसान सेक्टर-14ए के गेट के पास पहुंच गये ।

उन्होंने बताया कि किसान सीईओ के आवास का घेराव करना चाह रहे थे और पुलिस ने किसानों को रोक दिया जिससे गुस्साए किसानों ने दिल्ली-नोएडा मार्ग को देानों ओर से जाम कर दिया।

उन्होंने बताया कि नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाली सड़क 15-20 मिनट तक जाम रहा। पुलिस के अधिकारियों के अनुरोध पर उस मार्ग को खोला गया। उन्होंने बताया कि इसके बाद किसान करीब डेढ़ घंटे तक दिल्ली से नोएडा आने वाली सड़क पर बैठे रहे। करीब साढ़े चार बजे शाम के बाद ही सड़क पूरी तरह से खाली हो पाई।

किसान बढ़ा हुआ मुआवजा, पहले की तरह ही आबादी की स्थिति रखने सहित कई मांगों को लेकर करीब साढ़े तीन महीने से प्राधिकरण कार्यालय सहित अन्य स्थानों पर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों को पूरा करने पर स्पष्ट राय नहीं बन पा रही है। किसान नेताओं का आरोप है कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी किसानों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi-Noida road blocked due to farmers' protest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे