दिल्ली में नयी आबकारी नीति का विरोध, आप-भाजपा में तकरार, जानें क्या है मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 2, 2021 21:55 IST2021-04-02T21:53:51+5:302021-04-02T21:55:06+5:30

दिल्ली सरकार ने 23 मार्च को नयी आबकारी नीति को मंजूरी दी थी जिसमें शराब पीने की कानूनी उम्र 25 साल से घटाकर 21 साल कर दी गई थी।

Delhi new excise policy aap government BJP cm arvind kejariwal | दिल्ली में नयी आबकारी नीति का विरोध, आप-भाजपा में तकरार, जानें क्या है मामला

500 सरकारी शराब की दुकानों को निजी हाथों में देना चाहते हैं जबकि पर्याप्त राजस्व उनसे आ रहा है?

Highlightsसरकार के मुताबिक उसके इस कदम से शराब से होने वाली कमाई में 20 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है।आतिशी ने दावा किया कि नयी नीति भाजपा नेताओं को रेस्तरां और क्लब से हफ्ता वसूलने से रोकेगा।रेस्तरां और क्लब में अकसर 21 से 25 साल उम्र के लोग शराब पीने या खरीदने जाते हैं।

नई दिल्लीः  आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को दावा किया कि भाजपा दिल्ली की नयी आबकारी नीति का विरोध कर रही है क्योंकि वह शराब माफिया से करोड़ों रुपये की कमाई करती है।

 

इसपर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भगवा पार्टी ने आरोप लगाया कि दिल्ली में सत्तारूढ़ पार्टी ‘ भ्रमित करने वाला प्रचार’ कर रही है कि नयी व्यवस्था से शराब का अवैध कारोबार खत्म हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार ने 23 मार्च को नयी आबकारी नीति को मंजूरी दी थी जिसमें शराब पीने की कानूनी उम्र 25 साल से घटाकर 21 साल कर दी गई थी।

सरकार के मुताबिक उसके इस कदम से शराब से होने वाली कमाई में 20 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है। यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आप प्रवक्ता आतिशी ने दावा किया कि नयी नीति भाजपा नेताओं को रेस्तरां और क्लब से हफ्ता वसूलने से रोकेगा, इसलिए वे इसका विरोध कर रहे हैं।

आतिशी ने कहा, ‘‘रेस्तरां और क्लब में अकसर 21 से 25 साल उम्र के लोग शराब पीने या खरीदने जाते हैं। भाजपा रेस्तरां मालिकों को प्रताड़ित करती है और उनसे इसके लिए पैसे वसूलती है।’’ उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल सरकार शराब पीने की उम्र 21 साल करती है तो वसूली गिरोह खत्म हो जाएगा और भाजपा नेताओं को ‘भारी नुकसान’ होगा।

दिल्ली भाजपा के महामंत्री हर्ष मल्होत्रा एवं प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी के प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा शासित राज्यों में शराब पीने की उम्र पर सवाल खड़े करने पर उनसे काउंटर सवाल किए हैं।

आतिशी ने सवाल किया, ‘‘जब भाजपा शासित गोवा, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में शराब पीने की कानूनी उम्र 18 साल है तो भाजपा दिल्ली में शराब पीने की वैध उम्र 21 साल करने का क्यों विरोध कर रही है।’’ दिल्ली भाजपा महासचिव हर्ष मल्होत्रा और प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि आतिशी और अन्य आप नेता ‘ भ्रमित करने वाला दुष्प्रचार’ कर रहे हैं कि उनकी नयी शराब नीति से शराब माफिया और गैर कानूनी शराब की बिक्री से होने वाली वसूली खत्म हो जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि आप इस नीति को लेकर भाजपा के सवालों से बच रही है।

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘ आम आदमी पार्टी को बताना चाहिए कि क्यों उसके मंत्री ने कहा कि दिल्ली में शराब की 849 दुकाने हैं जबकि मौजूदा समय में दिल्ली में केवल 639 शराब की दुकाने हैं। वे बताएं कि क्यों जनता को जानकारी दिए बिना 210 शराब की नयी दुकाने खोलना चाहते हैं।’’

भाजपा नेताओं ने कहा, ‘‘आप नेताओं को दिल्ली को बताना चाहिए कि क्यों वे 500 सरकारी शराब की दुकानों को निजी हाथों में देना चाहते हैं जबकि पर्याप्त राजस्व उनसे आ रहा है? आज दिल्ली में शराब की थोक बिक्री के लिए 79 लाइसेंस हैं लेकिन नयी नीति के तहत केवल एक या दो थोक बिक्री के लाइसेंस होंगे और कमीशन दो से 12 प्रतिशत हो जाएगा। आप सरकार को दिल्ली को बताना चाहिए कि क्यों ऐसा किया जा रहा।’

Web Title: Delhi new excise policy aap government BJP cm arvind kejariwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे