Delhi New CM: मोहल्ला क्लीनिक नहीं आयुष्मान आरोग्य मंदिर कहिए जनाब?, दिल्ली में 5100000 लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड जारी होंगे

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 14, 2025 12:17 IST2025-02-14T12:15:26+5:302025-02-14T12:17:37+5:30

Delhi New CM: मंत्रालय राष्ट्रीय राजधानी में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के क्रियान्वयन पर भी विचार करेगा।

Delhi New CM Sir call Ayushman Arogya Mandir not Mohalla Clinic Ayushman Bharat cards issued to 5100000 people Ayushman Bharat HWCs | Delhi New CM: मोहल्ला क्लीनिक नहीं आयुष्मान आरोग्य मंदिर कहिए जनाब?, दिल्ली में 5100000 लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड जारी होंगे

Ayushman Bharat HWCs

Highlights51 लाख लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड जारी किए जाने की संभावना है। एबी-पीएमजेएवाई के तहत जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।सरकार मोहल्ला क्लीनिक में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर काफी चिंतित है।

Delhi New CM: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय दिल्ली सरकार से मोहल्ला क्लीनिक की स्थिति के साथ-साथ इस संबंध में रिपोर्ट मांगेगा कि उन्हें आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बदला जा सकता है या नहीं। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, मंत्रालय राष्ट्रीय राजधानी में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के क्रियान्वयन पर भी विचार करेगा।

उन्होंने बताया कि 51 लाख लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड जारी किए जाने की संभावना है। अगर मोहल्ला क्लीनिकों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बदला जाता है, तो उन्हें एबी-पीएमजेएवाई के तहत जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। एक सूत्र ने कहा, “सरकार मोहल्ला क्लीनिक में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर काफी चिंतित है।

दिल्ली के नये स्वास्थ्य मंत्री से मोहल्ला क्लीनिक की स्थिति और उन्हें आयुष्मान आरोग्य मंदिर में तब्दील किया जा सकता है या नहीं, इस बारे में रिपोर्ट मांगी जाएगी।” दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने जनवरी में निजी प्रयोगशालाओं को लाभ पहुंचाने के लिए मोहल्ला क्लीनिक द्वारा फर्जी जांच सुझाए जाने के आरोपों की सीबीआई जांच का आदेश दिया था।

Web Title: Delhi New CM Sir call Ayushman Arogya Mandir not Mohalla Clinic Ayushman Bharat cards issued to 5100000 people Ayushman Bharat HWCs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे