पेट्रोल-डीजल के बाद अब दिल्ली में सीएनजी के बढ़े दाम, नोएडा-गाजियाबाद के भी बदले रेट, जानें अपडेट

By विनीत कुमार | Published: July 8, 2021 08:12 AM2021-07-08T08:12:20+5:302021-07-08T08:16:28+5:30

Delhi-NCR News: दिल्ली सहित नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी के दाम बढ़ाए गए हैं। इससे पहले पेट्रोल की कीमत पहले ही दिल्ली में 100 रुपये को पार कर चुकी है।

Delhi NCR CNG and PNG rate increased new update know all details | पेट्रोल-डीजल के बाद अब दिल्ली में सीएनजी के बढ़े दाम, नोएडा-गाजियाबाद के भी बदले रेट, जानें अपडेट

दिल्ली-नोएडा में बढ़े सीएनजी के दाम (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली सहित नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में बढ़े सीएनजी के दामदिल्ली में अब सीएनजी 44.30 रुपये प्रति किलो की रेट से मिलेगी, 90 पैसे का इजाफानोएडा और गाजियाबाद में भी 90 पैसे का इजाफा, आज से बढ़ी हुई दरें लागू

नई दिल्ली: पहले से जारी महंगाई की मार के बीच दिल्ली में सीएनजी के दाम भी अब बढ़ा दिए गए हैं। साथ ही घरों में रसोई के लिए इस्तेमाल होने वाले पीएनजी के दामों में भी वृद्धि की गई है। नए दर आज (8 जुलाई) से लागू होंगे।

संशोधित रेट के मुताबिक दिल्ली सहित नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी के दाम में 90 पैसे की वृद्धि की गई है। ऐेसे में दिल्ली में अब सीएनसी आज से 43.40 रुपये प्रति किलो के मुकाबले 44.30 रुपये प्रति किलो की दर से बिकेगा। दिल्ली में पीएनजी गैस के दाम 29.66 रुपये प्रति एससीएम होगा।

वहीं, नोएडा सहित ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी के दाम अब 49.88 रुपये प्रति किलो होंगे। इससे पहले ये दर 49.08 रुपये प्रति किलो थी। यहां पीएनजी के दाम अब 29.61 रुपये प्रति एससीएम होंगे।


दिल्ली में आज भी बढ़े हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

इस बीच दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में आज भी 35 पैसे की वृद्धि हुई है। वहीं डीजल के रेट में 9 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में पेट्रोल का आज का रेट 100.56 रुपये प्रति लीटर है। डीजल का रेट 89.62 रुपये प्रति लीटर है।

गौरतलब है कि दिल्ली में पेट्रोल की कीमत ने कल ही सेंचुरी लगाई थी और रेट 100 रुपये के पार चले गए थे। कोलकाता में भी बुधवार को पेट्रोल 100 रुपये लीटर से अधिक हो गया। 

दिल्ली में पेट्रोल की खुदरा बिक्री मूल्य में 55 प्रतिशत हिस्सेदारी करों की है। इसमें 32.90 रुपये लीटर उत्पाद शुल्क है जिसे केंद्र सरकार लेती है। जबकि 22.80 रुपये वैट राज्य सरकार लगाती है। 

वहीं डीजल के खुदरा मूल्य में करों की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत है। इसमें 31.80 रुपये उत्पाद शुल्क, जबकि वैट 13.04 रुपये है। बता दें कि चार मई के बाद गुरुवार को 37वीं बार पेट्रोल के दाम बढ़ाये गये। 

Web Title: Delhi NCR CNG and PNG rate increased new update know all details

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे