Delhi AQI: जहरीली हवा से अभी दिल्लीवालों को नहीं मिलेगी आजादी, एक्यूआई 309 हुआ

By धीरज मिश्रा | Published: October 29, 2023 11:33 AM2023-10-29T11:33:22+5:302023-10-29T11:39:42+5:30

दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए 15 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान जारी कर प्रदूषण के खिलाफ जंग शुरू कर दी है। बीते कुछ दिनों पहले ही सरकार ने रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान की शुरुआत की। दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का मानना है कि यह अभियान लोगों में जागरूकता लाएगा और इससे ईंधन से होने वाले प्रदूषण में गिरावट दर्ज की जाएगी।

Delhi-Ncr air quality going very poor to poor | Delhi AQI: जहरीली हवा से अभी दिल्लीवालों को नहीं मिलेगी आजादी, एक्यूआई 309 हुआ

photo credit- twitter

Highlightsदिल्ली की हवा हुई खराब, एक्यूआई 309 पहुंचा नोएडा-गुरुग्राम में भी हवा बेहद खराब श्रेणी में 15 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान को धरातल पर एक एक करके लाएगी सरकार

Delhi AQI: राजधानी दिल्ली के साथ ही साथ नोएडा, गुरुग्राम में हवा जहरीली हो चली है। यहां पर हवा की गुणवत्ता दिन पर दिन खराब श्रेणी में जा रही है। आने वाले दिनों में भी यही स्थिति रहने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में घर से बाहर निकले तो मास्क का इस्तेमाल करें। हालांकि दिल्ली की बिगड़ती हवा को सुधारने के लिए दिल्ली सरकार प्रयासरत है। दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए 15 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान जारी कर प्रदूषण के खिलाफ जंग शुरू कर दी है।

बीते कुछ दिनों पहले ही सरकार ने रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान की शुरुआत की। दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का मानना है कि यह अभियान लोगों में जागरूकता लाएगा और इससे ईंधन से होने वाले प्रदूषण में गिरावट दर्ज की जाएगी। आगे कहा कि 15 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान को एक एक करके धरातल पर प्रदूषण के खिलाफ उतारा जाएगा। बहरहाल, सरकार अपनी ओर से तो तमाम प्रयास कर रही है। लेकिन इसका परिणाम धरातल पर फिलहाल, देखने को नहीं मिल रहा है। सुबह के वक्त राजधानी दिल्ली प्रदूषण की चादर में दिखाई पड़ती है।

दिल्ली निवासी डॉ. नागेंद्र गुप्ता कहते हैं कि मुश्किलें हैं सुबह दौड़ने और साइकिल चलाने जैसी गतिविधियों के दौरान, हमें सांस लेने की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, और हमें आंखों में सूजन का अनुभव होता है। हम मास्क का उपयोग करते हैं लेकिन समस्या अभी भी बनी हुई है। यह समस्या पूरे दिन रहता है खासतौर पर इन 3-4 महीनों में। 

 

29 अक्टूबर दिल्ली का एक्यूआई 309

सफर इंडिया के अनुसार दिल्ली की हवा रविवार को भी खराब रही। सुबह दिल्ली का एक्यूआई 309 दर्ज किया गया। दिल्ली यूनिवर्सिटी के पास 341(खराब श्रेणी) आईआईटी इलाके में 300 वहीं लोधी रोड में 262 एक्यूआई दर्ज किया गया है। वहीं आईआईटी दिल्ली रीजन के पास एक्यूआई 300, मथुरा रोड एरिया में 228. एयरपोर्ट टर्मिनल-3 के पास एक्यूआई 323 दर्ज किया गया है। वहीं नोएडा में एक्यूआई 317(खराब श्रेणी) और गुरुग्राम में 221 दर्ज किया गया। 

Web Title: Delhi-Ncr air quality going very poor to poor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे