दिल्ली में आज से ऑड-ईवन स्कीम लागू हो गई है। यह स्कीम 15 नवंबर तक लागू रहेगी। आज 4 नवंबर को सिर्फ वही गाड़ियां सड़कों पर निकल सकेंगी जिनके नंबर के अंत में 0,2,4,6,8 हो। गंभीर वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली में इस योजना को लागू करने के लिये पुलिस की 600 टीमें तैनात होंगी।
04 Nov, 19 05:19 PM
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा- दिल्ली के लोगों ने ऑड -ईवन को अपनाया है। सभी ने सहयोग दिखाया है। अब तक 192 चालान काटे गये हैं।
04 Nov, 19 02:43 PM
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा, प्रदूषण के मुद्दे पर पीएम मोदी को लिखूंगा पत्र
04 Nov, 19 01:12 PM
बीजेपी सांसद विजय गोयल ऑड-ईवन का विरोध करने के लिए घर से ऑड नंबर की गाड़ी लेकर निकले
04 Nov, 19 12:50 PM
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, हर दिन 30 लाख कारें दिल्ली की सड़कों पर चलती हैं और इस योजना के कारण कम से कम 15 लाख कारें सड़कों से हट जाएंगी। इससे प्रदूषण के स्तर को कम करने में मदद मिलेगी। मुझे खुशी है कि लोग हमारा सहयोग कर रहे हैं।
04 Nov, 19 11:48 AM
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इवन नंबर वाले गाड़ी से ऑफिस पहुंचे
04 Nov, 19 10:40 AM
ऑफिस के लिए साइकिल से निकले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
04 Nov, 19 09:32 AM
ऑड-ईवन स्कीम पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, उत्तर भारत में ठूंठ जलाने के चलते धुंआ हो रहा हैं. अभी हम इस बारे में कुछ नहीं कर सकते हैं, लेकिन अगर हम अगले 10 दिनों के लिए इस योजना का पालन करते हैं, तो यह होगा कुछ राहत हो. यह हर किसी के फायदे के लिए है.
04 Nov, 19 09:07 AM
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ITO के पास एक विषम संख्या वाले वाहन का उपयोग करने के लिए एक चालक का जुर्माना किया। वाहन चालक का कहना है, मैं नोएडा में रहता हूं, मैं कल रात किसी काम के लिए आया था, मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि ऑड-ईवन स्कीम आज से लागू हो रही है।
04 Nov, 19 08:47 AM
इंडिया गेट के पास ऑर्ड नंबर वाले गाड़ी का चालान काटते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के जवान
04 Nov, 19 08:46 AM
इन लोगों के पास है चालान काटने का अधिकार
यातायात पुलिस के हवलदार और इससे ऊपर के अधिकारियों, उपमंडलीय अधिकारी, तहसीलदार और दिल्ली परिवहन निगम में सहायक यातायात निरीक्षक से ऊपर स्तर के अधिकारी को चालान करने के लिए अधिकृत किया गया है।
04 Nov, 19 08:45 AM
टैक्सी किराया नहीं बढ़ाएंगी ओला-उबर
कैब संचालक ओला और उबर ने घोषणा की है कि वे योजना के दौरान किराये में बढ़ोतरी नहीं करेंगे। गौरतलब है कि दिल्ली गंभीर वायु प्रदूषण का सामना कर रही है।
04 Nov, 19 08:45 AM
मेट्रो लगाएगी ज्यादा फेरे
दिल्ली मेट्रो ने भी यात्रियों की सुविधा के लिए सम-विषम योजना की अवधि में 61 अतिरिक्त फेरे लगाने की घोषणा की है। इस अवधि में 294 ट्रेनों से कुल 5100 फेरे लगाए जाएंगे। दिल्ली परिवहन निगम और क्लस्टर योजना की कुल 5600 बसें भी यात्रियों के लिए उपलब्ध होंगी।