Delhi Metro News: 20 और 21 जुलाई को बदलाव, ‘येलो लाइन’ मेट्रो पर चढ़ने से पहले देख लें टाइम टेबल, जानिए कारण

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 19, 2024 21:42 IST2024-07-19T18:40:57+5:302024-07-19T21:42:59+5:30

Delhi Metro News: परामर्श के मुताबिक शनिवार को समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर के लिए आखिरी ट्रेन रात 11 बजे के बजाय 10 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी और इसी प्रकार मिलेनियम सिटी सेंटर से समयपुर बादली के लिए आखिरी ट्रेन रात 11 बजे के बजाय रात साढ़े नौ बजे रवाना होगी।

Delhi Metro News Changes 20th and 21st July check time table before boarding 'Yellow Line' metro | Delhi Metro News: 20 और 21 जुलाई को बदलाव, ‘येलो लाइन’ मेट्रो पर चढ़ने से पहले देख लें टाइम टेबल, जानिए कारण

file photo

HighlightsDelhi Metro News: शनिवार रात 11 बजे से रविवार सुबह सात बजे कोई ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं होगी।Delhi Metro News: पहली ट्रेन सुबह छह बजे के बजाय सात बजे रवाना होगी। Delhi Metro News: ‘येलो लाइन’ पर हैदरपुर बादली मोड़ मेट्रो स्टेशन को पार करता है।

Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण में जनकपुरी पश्चिम से आर.के.आश्रम के बीच बन रहे गलियारे के 490 मीटर खंड में निर्माणकार्य की वजह से ‘येलो लाइन’ की सेवाओं के समय में मामूली बदलाव किया गया है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने एक परामर्श में यह जानकारी दी। ‘येलो लाइन’ गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंट को दिल्ली के समयपुर बादली से जोड़ती है। इसमें कहा गया है कि चौथे चरण में जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम के बीच के गलियरे के 490 मीटर खंड पर पूर्व निर्धारित निर्माण कार्य करने के लिए शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि को सेवाओं को कुछ समय के लिए विनियमित किया जाएगा। इस दौरान उस हिस्से का निर्माण किया जाएगा जो ‘येलो लाइन’ पर हैदरपुर बादली मोड़ मेट्रो स्टेशन को पार करता है।

परामर्श के मुताबिक शनिवार को समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर के लिए आखिरी ट्रेन रात 11 बजे के बजाय 10 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी और इसी प्रकार मिलेनियम सिटी सेंटर से समयपुर बादली के लिए आखिरी ट्रेन रात 11 बजे के बजाय रात साढ़े नौ बजे रवाना होगी।

परामर्श के मुताबिक, रविवार को समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर से पहली ट्रेन सुबह छह बजे के बजाय सात बजे रवाना होगी। समयपुर बादली से जहांगीरपुरी स्टेशन के बीच शनिवार रात 11 बजे से रविवार सुबह सात बजे कोई ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं होगी। हालांकि, इस अवधि के दौरान येलो लाइन के जहांगीरपुरी से मिलेनियम सिटी सेंटर खंड के बीच सेवाएं आम दिनों की तरह सामान्य रहेंगी।

Web Title: Delhi Metro News Changes 20th and 21st July check time table before boarding 'Yellow Line' metro

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे