Delhi Ki Khabar: भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता एक दिन के लिए दिल्ली विधानसभा से हुए निलंबित
By भाषा | Updated: March 13, 2020 19:29 IST2020-03-13T19:29:58+5:302020-03-13T19:29:58+5:30
आम आदमी पार्टी के विधायकों ने रोहिणी से विधायक विजेंद्र गुप्ता से माफी की मांग की थी जिससे उन्होंने इनकार कर दिया था।

विजेंद्र गुप्ता (फाइल फोटो)
नयी दिल्ली: दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने शुक्रवार को भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता को सदन की दिन की शेष कार्यवाही से निलंबित कर दिया। उन्होंने यह कदम गुप्ता द्वारा उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पिछले महीने हुई सांप्रदायिक हिंसा को सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) से जोड़कर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी पर माफी मांगने से इनकार करने के बाद उठाया।
बता दें कि आप के विधायकों ने रोहिणी से विधायक गुप्ता से माफी की मांग की थी जिससे उन्होंने इनकार कर दिया था। गोयल ने भी गुप्ता से अपना बयान वापस लेने को कहा लेकिन उन्होंने मना कर दिया। गुप्ता को इसके बाद दिन की शेष कार्यवाही के लिए निलंबित कर दिया गया।
दिल्ली विधानसभा ने एनपीआर, एनआरसी के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया है। इससे पहले दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही उस समय 15 मिनट के लिए स्थगित की गई जब गुप्ता से माफी की मांग को लेकर आप विधायक अध्यक्ष के आसन के समक्ष चले आए। बाद में जब कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो आप विधायक दिलीप पांडे ने भी गुप्ता से माफी की मांग की।