दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड देखभाल केंद्र में ‘हैप्पीनेस थैरेपी’ का वीडियो साझा किया

By भाषा | Updated: June 5, 2021 16:33 IST2021-06-05T16:33:34+5:302021-06-05T16:33:34+5:30

Delhi Health Minister shares video of 'Happiness Therapy' at Kovid Care Center | दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड देखभाल केंद्र में ‘हैप्पीनेस थैरेपी’ का वीडियो साझा किया

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड देखभाल केंद्र में ‘हैप्पीनेस थैरेपी’ का वीडियो साझा किया

नयी दिल्ली, पांच जून दिल्ली के एक कोविड देखभाल केंद्र पर मरीजों को बीमारी से उबारने के लिए ‘प्रसन्नता चिकित्सा पद्धति’ (हैप्पीनेस थैरेपी) का उपयोग किया जा रहा है और इसके तहत उन्हें संगीत तथा आध्यात्मिक विचार सुनाये जा रहे हैं।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को ट्विटर पर रकाबगंज गुरुद्वारा परिसर में स्थित कोविड देखभाल केंद्र में संचालित इस तरह की गतिविधियों का एक वीडियो साझा किया।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘जब मन स्वस्थ हो तब ही शरीर स्वस्थ रहता है। दिल्ली सरकार द्वारा गुरुद्वारा रकाबगंज में चलाए जा रहे केंद्र में कुछ यूं होता है कोविड मरीजों का इलाज।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘हैप्पीनेस थैरेपी के जरिए मरीजों की मानसिक देखभाल का भी खास ख्याल रखा जाता है।’’

जैन ने एक छोटा वीडियो क्लिप साझा किया है जिसमें पीपीई किट पहने हुए दो लोग ‘इतनी शक्ति हमें देना दाता’ प्रार्थना कर रहे हैं और अन्य भजन भी गाते सुने जा सकते हैं।

कुछ क्षण बाद दोनों लोग हाथ में माइक लेकर वार्डों में घूमते हैं और हिंदी फिल्मों के गीत गाते हैं जिस पर रोगियों को ताली बजाते हुए और झूमते हुए देखा जा सकता है।

चिकित्सा विशेषज्ञों का भी मानना है कि कोविड का व्यक्ति के मन पर बहुत असर होता है और सकारात्मक सोच से इससे उबरने में मदद मिलती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Health Minister shares video of 'Happiness Therapy' at Kovid Care Center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे