दिल्लीवालों को राहत, शराब पर लगा 70 फीसदी कोरोना टैक्स खत्म करेगी केजरीवाल सरकार, जानें कब से होगा लागू

By पल्लवी कुमारी | Updated: June 7, 2020 12:59 IST2020-06-07T12:59:03+5:302020-06-07T12:59:03+5:30

दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 27, 654 हो चुकी है। इसमें 16, 229 सक्रिय मामले हैं और 10664 ठीक हो चुके हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या 761 हो गए हैं।

Delhi Govt withdraw 'special corona fee' levied at 70% of on liquor with effect 10th June 2020 | दिल्लीवालों को राहत, शराब पर लगा 70 फीसदी कोरोना टैक्स खत्म करेगी केजरीवाल सरकार, जानें कब से होगा लागू

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने 10 जून 2020 से सभी श्रेणियों की शराब के अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) पर लगाए गए 70 प्रतिशत 'विशेष कोरोना शुल्क' को वापस लेने का फैसला किया है। दिल्ली में अप्रैल में शराब ब्रिकी के साथ केजरीवाल सरकार ने शराब पर 70 प्रतिशत 'विशेष कोरोना शुल्क' लगाया था। यह 10 जून से प्रभावी होगा। इसके  साथ ही 70 प्रतिशत सेस वापस लिया जाएगा और 5 प्रतिशत वैट बढ़ाया जाएगा।

अरविंद केजरीवाल ने रविवार (7 जून) को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शराब पर लगी 70 फीसदी विशेष कोरोना टैक्‍स को हटाने की घोषणा की है। 

दिल्ली में सोमवार से खोले जाएंगे बॉर्डर, होटल रहेंगे बंद

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि सोमवार (8 जून) से दिल्ली के बॉर्डर खोले जाएंगे। दिल्ली में सोमवार से मंदिर और रेस्तरां खुलेंगे लेकिन होटल और  बैंक्वेट हॉल अभी नहीं खुलेंगे। केजरीवाल ने बताया, कल से दिल्ली में रेस्तरां, मॉल्स और धार्मिक स्थल खोले जाएंगे। लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना सबको अनिवार्य है।

दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ दिल्लीवालों को इलाज

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा, पिछले हफ्ते हमने दिल्ली के लोगों को पूछा था कि क्या दिल्ली के अस्पताल सभी राज्य के लिए खुलने चाहिए? तो 90 फीसदी लोगो का कहना है कि जब-तक कोरोना है तब तक दिल्ली के अस्पताल दिल्ली के लोगों के लिए ही आरक्षित होने चाहिए। दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा,  दिल्ली के अस्पताल केवल दिल्ली के लोगों के लिए रिजर्व होने चााहिए, केंद्र सरकार के अस्पताल सबके लिए खुले रहेंगे।

भारत में कोरोना के ताजा अपडेट

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। दिल्ली में कोविड-19 के 27, 654 मामले हो गए हैं। इसमें से 16, 229 सक्रिय मामले हैं और 10664 ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में कोविड-19 से 761 लोगों की मौत हो गई है। वहीं देश में रविवार (7 जून)  को लगातार पांचवे दिन भी एक दिन में सर्वाधिक मामले सामने आने का सिलसिला जारी रहा जहां, 9,971 नये मामले सामने आने से देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,46,628 पर पहुंच गई है वहीं मृतक संख्या 6,929 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में शनिवार सुबह से लेकर पिछले 24 घंटों में 287 लोगों की मौत हुई है।

Web Title: Delhi Govt withdraw 'special corona fee' levied at 70% of on liquor with effect 10th June 2020

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे