यमुना नदी के जहरीले झाग रस्सियों की मदद से हटाएगी दिल्ली सरकार

By भाषा | Updated: November 9, 2021 23:20 IST2021-11-09T23:20:11+5:302021-11-09T23:20:11+5:30

Delhi government will remove toxic foam of Yamuna river with the help of ropes | यमुना नदी के जहरीले झाग रस्सियों की मदद से हटाएगी दिल्ली सरकार

यमुना नदी के जहरीले झाग रस्सियों की मदद से हटाएगी दिल्ली सरकार

नयी दिल्ली, नौ नवंबर यमुना में जहरीले झाग को लेकर आलोचनाओं के बीच दिल्ली सरकार ने इसे रस्सियों की मदद से हटाने के लिए मंगलवार को 15 नौकाओं को तैनात किया।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) की इस योजना का क्रियान्वयन सिंचाई बाढ़ नियंत्रण विभाग और राजस्व विभाग की मदद से किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘नदी से झाग हटाने के काम में 15 दलों को तैनात किया गया है। यह काम तब तक चलेगा जब तक कि झाग पूरी तरह से हट नहीं जाते।’’

इस संबंध में एक अधिकारी ने इसे अस्थायी उपाय बताते हुए कहा कि यह समस्या तब तक बनी रहेगी जब तक कि दिल्ली के जलमल शोधन संयंत्रों को नए मानकों के अनुरूप अद्यतन नहीं किया जाता और इसका कोई तात्कालिक उपाय नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government will remove toxic foam of Yamuna river with the help of ropes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे