लाइव न्यूज़ :

Delhi Government: जैन की तरह मंत्री बने रहेंगे सिसोदिया!, उपमुख्यमंत्री के पास 33 में से 18 विभाग, क्या पहली बार सीएम केजरीवाल संभालेंगे विभाग

By भाषा | Updated: February 27, 2023 21:57 IST

Delhi Government: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पास दिल्ली सरकार के 33 में से 18 विभाग हैं, जिनमें शिक्षा, वित्त और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) जैसे प्रमुख विभाग शामिल हैं।

Open in App
ठळक मुद्देसत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किए जाने के बाद से काम का बोझ बढ़ गया था।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कुछ प्रमुख विभागों को संभाल सकते हैं।गृह, शहरी विकास, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण, तथा पानी जैसे विभागों को सौंप दिया गया था।

नई दिल्लीः आबकारी नीति घोटाला मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद सोमवार को दिल्ली सरकार के सूत्रों ने कहा कि मंत्रिमंडल में सिसोदिया के संभावित प्रतिस्थापन के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी।

उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि सिसोदिया अपने मंत्रिमंडल सहयोगी सत्येंद्र जैन की तरह मंत्री बने रहेंगे, लेकिन उनके विभाग दूसरों के बीच वितरित किए जाएंगे। जैन धन शोधन के आरोप में जेल में हैं। ऐसी अटकलें हैं कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वर्तमान में उपमुख्यमंत्री के पास मौजूद कुछ प्रमुख विभागों को संभाल सकते हैं।

सिसोदिया के पास दिल्ली सरकार के 33 में से 18 विभाग हैं, जिनमें शिक्षा, वित्त और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) जैसे प्रमुख विभाग शामिल हैं। पिछले साल मई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किए जाने के बाद से सिसोदिया पर काम का बोझ बढ़ गया था।

सिसोदिया को जैन के स्वास्थ्य, उद्योग, बिजली, गृह, शहरी विकास, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण, तथा पानी जैसे विभागों को सौंप दिया गया था। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मांग की है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सिसोदिया और जैन को मंत्रिमंडल से हटा देना चाहिए। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली मंत्रिमंडल में तुरंत फेरबदल किया जाना चाहिए।

सोमवार को यहां आम आदमी पार्टी (आप) कार्यालय में भविष्य को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि सब यही कह रहे थे कि सिसोदिया और जैन मंत्रिमंडल का हिस्सा बने रहेंगे। एक सूत्र ने कहा, ‘‘किसी नए मंत्री को शामिल नहीं किया जा सकता है क्योंकि भारत के संविधान के अनुच्छेद 239एए में कहा गया है कि मंत्रिपरिषद में विधानसभा सदस्यों की कुल संख्या के दस प्रतिशत से अधिक सदस्य नहीं होंगे और इसका मुखिया मुख्यमंत्री होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के वित्त विभाग संभालने की प्रबल संभावना के साथ मौजूदा मंत्रियों के बीच विभागों का वितरण किया जाएगा।’’

सिसोदिया का मंत्रालय कौन संभालेगा, इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है, लेकिन पार्टी सूत्रों ने संकेत दिया है कि राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत अगले वित्त वर्ष के लिए दिल्ली सरकार का बजट पेश कर सकते हैं। आप के एक पदाधिकारी ने पूर्व में कहा था, ‘‘चूंकि इस बात की संभावना थी कि उपमुख्यमंत्री को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया जा सकता है, गहलोत पिछले कुछ दिनों से बजट संबंधी बैठकों में भाग ले रहे थे। गहलोत के 2023-24 का बजट पेश करने की संभावना है। इसे अगले महीने पेश किया जाना है।’’

सूत्रों ने कहा कि सिसोदिया की गिरफ्तारी से पार्टी के राष्ट्रीय विस्तार की योजना भी संकट में पड़ सकती है। हालांकि पार्टी के एक नेता ने कहा, ‘‘अब देश में सबको पता चल जाएगा कि दिल्ली का शिक्षा मंत्री कौन है। मुझे नहीं लगता कि आज के बाद कोई पूछेगा कि मनीष सिसोदिया कौन हैं। हमें हमेशा लोगों का प्यार मिला है और अतीत में हमने देखा है कि जब भी किसी पार्टी के नेता को गिरफ्तार किया गया है, तो पार्टी का चंदा बढ़ गया है, जो इसकी बढ़ती लोकप्रियता का संकेत देता है।’’ 

टॅग्स :अरविंद केजरीवालआम आदमी पार्टीमनीष सिसोदियाAam Aadmi Party
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतएमसीडी उपचुनाव 2025ः 51 प्रत्याशी और 12 सीट, 38.51 प्रतिशत मतदान, 3 दिसंबर को कौन मारेगा बाजी, देखिए सभी सीट पर कितने प्रतिशत पड़े वोट

भारतDelhi MCD ByElection 2025: 12 वार्डों के दिल्ली नगर निगम उपचुनाव के मतदान शुरू, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई