दिल्ली सरकार ने पठन-पाठन गतिविधियों के लिए परिपत्र जारी किया

By भाषा | Updated: June 26, 2021 19:02 IST2021-06-26T19:02:41+5:302021-06-26T19:02:41+5:30

Delhi government issues circular for reading-learning activities | दिल्ली सरकार ने पठन-पाठन गतिविधियों के लिए परिपत्र जारी किया

दिल्ली सरकार ने पठन-पाठन गतिविधियों के लिए परिपत्र जारी किया

नयी दिल्ली, 26 जून दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने सरकारी और सरकार से सहायता प्राप्त स्कूलों में नर्सरी से लेकर 12 वीं कक्षाओं को फिर से खोले जाने तक पठन-पाठन गतिविधियों के बारे में शनिवार को एक परिपत्र जारी किया।

एक अधिकारिक बयान में कहा गया है कि मौजूदा सत्र के लिए कार्य योजना को तीन चरणों में बांटा गया है, जिसमें पठन-पाठन प्रक्रिया को आसान बनाना भी शामिल है। पहला चरण 28 जून से शुरू होगा।

दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने एक बयान में कहा, ‘‘महामारी की शुरूआत होने के बाद से छात्रों को पढ़ाई का बहुत नुकसान हुआ है। इस साल हमें न सिर्फ इस नुकसान को घटाने की जरूरत है बल्कि अपने बच्चों को गहरा भावनात्मक समर्थन भी उपलब्घ कराएंगे। उन्हें किसी भी तरह की शिक्षण और सीखने की गतिविधियों के लिए मानसिक रूप से तैयार करने की जरूरत है। ’’

उन्होंने कहा कि कोविड महामारी की स्थिति ठीक होने तक स्कूल बंद रहेंगे, ऐसे में ऑनलाइन और अर्द्ध-ऑनलाइन माध्यमों से शिक्षकों तथा छात्रों के बीच संपर्क फौरन बहाल किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government issues circular for reading-learning activities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे