दिल्ली सरकार ने कोविड-19 संक्रमण के मामलों में 44,350, मृतकों की संख्या में 761 की वृद्धि की

By भाषा | Updated: April 29, 2021 13:01 IST2021-04-29T13:01:07+5:302021-04-29T13:01:07+5:30

Delhi government increased 44,350 cases of Kovid-19 infection, 761 deaths. | दिल्ली सरकार ने कोविड-19 संक्रमण के मामलों में 44,350, मृतकों की संख्या में 761 की वृद्धि की

दिल्ली सरकार ने कोविड-19 संक्रमण के मामलों में 44,350, मृतकों की संख्या में 761 की वृद्धि की

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल दिल्ली सरकार ने शहर में कोरोना वायरस के आंकड़ों में बृहस्पतिवार सुबह संशोधन जारी करते हुए संक्रमण के मामलों में 44,350 की और मृतकों की संख्या में 761 की वृद्धि की।

संशोधित आंकड़ों के अनुसार दिल्ली सरकार ने संक्रमण के मामले 10,98,051 और मृतकों की संख्या 15,377 बताई।

बुधवार रात को जारी आंकड़ों में संक्रमण के मामले 10,53,701 बताए गए और मृतकों की संख्या 14,616 बताई गई।

स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 6.20 प्रतिशत से बढ़कर 6.46 प्रतिशत हुई है।

स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 9,39,333 से बढ़कर 9,82,922 हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को दिल्ली में कोविड-19 से 368 लोगों की मौत हुई और संक्रमण के 25,986 नए मामले आए। साथ ही स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 31.76 प्रतिशत रही।

यह लगातार सातवां दिन है जब शहर में कोरोना वायरस महामारी के कारण 300 से अधिक लोगों की मौत हुई है।

सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को 381 लोगों की मौत हुई जो एक साल पहले यह महामारी फैलने के बाद से मृतकों की सबसे अधिक संख्या है। सोमवार को 380, रविवार को 350, शनिवार को 357, शुक्रवार को 348 और बृहस्पतिवार को 306 लोगों ने जान गंवाई।

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को संक्रमण के 24,149, सोमवार को 20,201, रविवार को 22,933, शनिवार को 24,103, शुक्रवार को 24,331, बृहस्पतिवार को 26,169 और बुधवार को 24,638 मामले आए।

स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर मंगलवार को 32.72 प्रतिशत, सोमवार को 35.02 प्रतिशत, रविवार को 30.21 प्रतिशत, शनिवार को 32.27 प्रतिशत, शुक्रवार को 32.43 प्रतिशत, बृहस्पतिवार को 36.24 प्रतिशत, बुधवार को 31.28 प्रतिशत और मंगलवार को 32.82 प्रतिशत रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government increased 44,350 cases of Kovid-19 infection, 761 deaths.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे