दिल्ली सरकार ने स्कूलों से नयी स्कूल बैग नीति लागू करने को कहा

By भाषा | Updated: January 5, 2021 18:49 IST2021-01-05T18:49:35+5:302021-01-05T18:49:35+5:30

Delhi government asks schools to implement new school bag policy | दिल्ली सरकार ने स्कूलों से नयी स्कूल बैग नीति लागू करने को कहा

दिल्ली सरकार ने स्कूलों से नयी स्कूल बैग नीति लागू करने को कहा

नयी दिल्ली, पांच जनवरी दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में स्थित स्कूलों को नयी ‘स्कूल बैग नीति’ लागू करने को कहा है, ताकि बच्चों के बस्ते का वजन कम किया जा सके।

शिक्षा निदेशालय ने स्कूल के प्रधानाध्यापकों को लिखे पत्र में कहा है, ‘‘स्कूल जाने वाले छात्रों के स्वास्थ्य के लिये भारी स्कूल बैग गंभीर खतरा हैं। बच्चों के विकास पर इसका खराब शारीरिक प्रभाव पड़ता है । यह उनके घुटनों एवं रीढ़ की हड्डी को नुकसान पहुंचा सकता है।’’

पत्र में यह भी कहा गया है, ‘‘दो और तीन मंजिली इमारतों में चलने वाले स्कूलों में बच्चे भारी बस्ता लेकर सीढ़ियां चढ़ते हैं जिससे समस्या बढ़ सकती है।’’

शिक्षा मंत्रालय ने पिछले महीने नयी स्कूल बैग नीति को अधिसूचित किया है जो नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government asks schools to implement new school bag policy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे