ठळक मुद्देआग एसबीआई इमारत की छठी मंजिल पर लगीदमकल विभाग को सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर आग लगने की जानकारी दी गई थी
संसद मार्ग स्थित ‘भारतीय स्टेट बैंक’ (एसबीआई) की इमारत में छठी मंजिल पर बुधवार सुबह आग लग गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग को सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर आग लगने की जानकारी दी गई थी, जिसके बाद सात दमकल गाड़ियां तुरन्त मौके पर भेजी गई। दमकल विभाग के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘आग एसबीआई इमारत की छठी मंजिल पर लगी।’’ उन्होंने बताया कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे आग पर काबू पा लिया गया था। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।