ठळक मुद्देघटना के समय घर मौजूद थे दर्जनों लोग।फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई है।
राष्ट्रीय राजधानी में रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी स्थित एक मकान में रविवार सुबह आग लगने की घटना में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की जानकारी सुबह पांच बजकर 22 मिनट पर मिली जिसके बाद दमकल की 30 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि मकान में फंसे कई लोगों को बाहर निकालकर आरएमएल अस्पताल एवं हिंदू राव अस्पताल ले जाया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार इस घटना में 32 लोग मारे गए हैं।
फायर स्टेशन के लोगों द्वारा आग पर काबू पाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। आपको बता दें कि मौके पर फायर स्टेशन के कई अधिकारी भी पहुंच गए हैं।