नई दिल्ली, 29 मई: दिल्ली के मालवीय नगर के खिड़की एक्सटेन्शन में एक रबर गोदाम में भीषण आग लग गई है। ये रबर गोदाम सेलेक्ट सिटी मॉल के नजदीक का है। एनडीटीवी के मुताबिक आग निदेशक ने बताया कि ये हाईयेस्ट कैटिगेरी की आग है। मौके पर दमकल विभाग की 30 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक स्थिति पर काबू पा लिया गया है। जल्द से जल्द आग को ठंडा करने की कोशिश की जा रही है। इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
उन्होंने ये भी बताया कि सड़के काफी संकरी है, जिसकी वजह से गाड़ियां वहां पहुंचने में वक्त लग रहा है। आग की वजह से उठे काले धुंए को दूर से ही देखा जा सकता है। इलाके में अफरा-तफरी जैसे माहौल है।
एनडीटीवी रिपोर्ट के मुताबिक आग वहां खड़ी पहले एक ट्रक में लगी, जो फैलते हुए रबर गोदाम में जा पहुंची। आग की उठी लपटों को मालवीय नगर से 5 से 7 किलोमीटर दूर नेहरू प्लेस के पास से भी देखा जा सकता है।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।