नई दिल्ली, 25 अगस्तः राजधानी दिल्ली के नांगलोई के नरेश पार्क इलाके में भीषण आग लगी है। प्लास्टिक फैक्ट्री की तीन मंजिला इमारत में शनिवार तड़के आग लगी। सूचना मिलने पर दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि फैक्ट्री के अंदर कुछ लोग भी फंसे हो सकते हैं। लेकिन आग इतनी भीषण है कि पता नहीं चल पा रहा अंदर कितने लोग फंसे हुए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन माना जा रहा है कि इससे लाखों के माल का नुकसान हो गया है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।