शाहीन बाग को केजरीवाल-सिसोदिया का समर्थन, 11 फरवरी को रिजल्ट आते ही वह साफ होना शुरू हो जाएगाः अनुराग ठाकुर

By रामदीप मिश्रा | Published: February 4, 2020 06:18 PM2020-02-04T18:18:37+5:302020-02-04T18:25:20+5:30

Delhi Elections 2020: चुनाव आयोग ने अनुराग ठाकुर को आचार संहिता का उल्लंघन होने के कारण निर्दिष्ट अवधि के लिये चुनाव प्रचार करने से प्रतिबंधित कर दिया था। आदेश के अनुसार ठाकुर 30 जनवरी को शाम पांच बजे से अगले 72 घंटे तक प्रतिबंधित कर दिया गया था। 

delhi elections: Arvind Kejriwal and manish Sisodia are supporting Shaheen Bagh protest says Anurag Thakur | शाहीन बाग को केजरीवाल-सिसोदिया का समर्थन, 11 फरवरी को रिजल्ट आते ही वह साफ होना शुरू हो जाएगाः अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर

Highlightsदिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में प्रचार के दौरान विवादित बयान देने के मामले में चुनाव आयोग द्वारा लगाया गया प्रतिबंध हट गया है।अनुराग ठाकुर ने कहा है कि शाहीन बाग को पूरा समर्थन अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में प्रचार के दौरान विवादित बयान देने के मामले में चुनाव आयोग द्वारा लगाया गया प्रतिबंध हट गया है। इसके बाद फिर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर फिर सक्रीय हो गए। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के इस दिग्गज नेता ने मंगलवार (04 फरवरी) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पर हमला बोला है।

अनुराग ठाकुर ने नागरिकता संशोधित कानून (सीएए) को लेकर शाहीन बाग में हो रहे विरोध प्रदर्शन पर कहा है, 'शाहीन बाग को पूरा समर्थन अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का है। दिल्ली की जनता का जब एक-एक वोट, कमल का बटन दवाएगी और 11 तारीख आते-आते शाहीन बाग साफ होना शुरू जाएगा।' 

इसके अलावा उन्होंने कहा, 'अरविंद केजरीवाल ने बाल्मीकी समाज से झूठ बोलकर उनका इस्तेमाल अपनी राजनीति को चमकाने में करके व उन्हें हाशिए पर धकेलने का काम किया है। AAP के वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का बीजेपी के अंत्योदय नीति में विश्वास जताने व बीजेपी परिवार में शामिल होना हमारी विजय सुनिश्चित करेगा।'

उन्होंने कहा, 'आम आदमी पार्टी दिल्ली में अपने कार्यकर्ताओं और जनता के बीच भरोसा खो चुकी है। AAP कार्यकर्ताओं में पार्टी छोड़ने की होड़ लगी है। दिल्ली ने केजरीवाल सरकार को विदाई देने का मन बना लिया है।'


आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने अनुराग ठाकुर को आचार संहिता का उल्लंघन होने के कारण निर्दिष्ट अवधि के लिये चुनाव प्रचार करने से प्रतिबंधित कर दिया था। आदेश के अनुसार ठाकुर 30 जनवरी को शाम पांच बजे से अगले 72 घंटे तक प्रतिबंधित कर दिया गया था। 

उल्लेखनीय है कि आयोग ने इस मामले में ठाकुर को बीजेपी के स्टार प्रचारक की सूची से बाहर करने का आदेश जारी किया था। 

Web Title: delhi elections: Arvind Kejriwal and manish Sisodia are supporting Shaheen Bagh protest says Anurag Thakur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे