दिल्ली चुनाव: अमित शाह की रैली में युवक कर रहा था CAA का विरोध, लोगों ने कर दी पिटाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 27, 2020 09:43 IST2020-01-27T08:07:17+5:302020-01-27T09:43:11+5:30

रैली के दौरान वहां पांच युवक नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करते हुए कानून वापस लेने की मांग करने लगे, जिसके बाद वहां खड़े भाजपा समर्थकों ने पांचों युवकों की पिटाई कर दी। 

Delhi Election: Youth was opposing CAA at Amit Shah's BJP rally, people beaten | दिल्ली चुनाव: अमित शाह की रैली में युवक कर रहा था CAA का विरोध, लोगों ने कर दी पिटाई

दिल्ली चुनाव: अमित शाह की रैली में युवक कर रहा था CAA का विरोध, लोगों ने कर दी पिटाई

Highlightsकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को एक चुनावी बैठक में कहा कि दिल्ली के चुनाव में भाजपा के लिए मतदान करने से "शाहीन बाग जैसी हजारों घटनाएं’’ रुकेंगी।बाबरपुर में मारपीट की घटना के बाद हरकत में आए अमित शाह ने सिक्योरिटी से कहा कि सुरक्षकर्मी पांचों को सही सलामत ले जाए। 

गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के समर्थन में बाबरपुर क्षेत्र में एक रैली कर रहे थे। इसी दौरान वहां पांच युवक नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करते हुए कानून वापस लेने की मांग करने लगे, जिसके बाद वहां खड़े भाजपा समर्थकों ने पांचों युवकों की पिटाई कर दी। 

एनडीटीवी के मुताबिक, इसके बाद हरकत में आए अमित शाह ने सिक्योरिटी से कहा कि सुरक्षकर्मी पांचों को सही सलामत ले जाए। 

बता दें कि  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को एक चुनावी बैठक में कहा कि दिल्ली के चुनाव में भाजपा के लिए मतदान करने से "शाहीन बाग जैसी हजारों घटनाएं’’ रुकेंगी।

शाह ने विभिन्न मुद्दों पर आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित कई विपक्षी नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही देश की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।

बाबरपुर निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार के लिए प्रचार करते हुए उन्होंने कहा, "भाजपा उम्मीदवार को आपका मत दिल्ली और देश को सुरक्षित बनाएगा और शाहीन बाग जैसी हजारों घटनाओं को रोकेगा।"

दक्षिण पूर्वी दिल्ली के शाहीनबाग में दिसंबर मध्य से बड़ी संख्या में महिलाएं संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) के खिलाफ धरना दे रही हैं।

भाजपा नेता ने कहा, "जब आप आठ फरवरी को (ईवीएम का) बटन दबाएंगे, तो आपके गुस्से की आहट (चुनाव परिणाम) शाहीन बाग में महसूस की जानी चाहिए।’’

उन्होंने रोहतास नगर निर्वाचन क्षेत्र में एक अन्य चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लोगों से पूछा, "क्या आप उनका वोटबैंक हैं? राहुल बाबा और केजरीवाल देश को बांटने के नारे लगाने वाले टुकडे़ टुकडे़ गिरोह को क्यों बचाना चाहते हैं? वे ऐसा अपने वोट बैंक को लेकर डर के कारण करते हैं।’’

उन्होंने कहा, "अगर झूठ बोलने और झूठे वादे करने का कोई सर्वेक्षण किया जाए तो केजरीवाल सरकार उसमें अव्वल आएगी।”

शाह ने वादा किया कि यदि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनती है तो झुग्गियों में रहने वालों को पांच साल के अंदर दो कमरों का मकान मिलेगा। दिल्ली विधानसभा चुनावों का परिणाम 11 फरवरी को घोषित किया जाएगा।

English summary :
Delhi Election: Youth was opposing CAA at Amit Shah's rally, people beaten


Web Title: Delhi Election: Youth was opposing CAA at Amit Shah's BJP rally, people beaten

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे