दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD)एक साथ चुनाव लड़ने जा रही है। दोनों के बीच सीटों को लेकर भी समझौता हो गया है। आरजेडी दिल्ली के चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक RJD प्रवक्ता मनोज झा ने बताया कि कांग्रेस के साथ हमारे समझौते के मुताबिक आरजेडी चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आरजेडी जल्द ही बुराड़ी, किराड़ी, पालम और उत्तमनगर विधानसभा सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान करेगी। इस ऐलान के बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव और बिहार की चुनावी राजनीति में हलचल मच गई है।