Delhi Election Results: हमलोग ‘सामना’ समाचार पत्र को पढ़ते ही नहीं?, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने संजय राउत पर किया पलटवार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 10, 2025 14:30 IST2025-02-10T14:28:52+5:302025-02-10T14:30:13+5:30

Delhi Election Results: आप और कांग्रेस विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के सदस्य हैं।

Delhi Election Results don't read Saamana newspaper Maharashtra Congress President Nana Patole hits back Sanjay Raut | Delhi Election Results: हमलोग ‘सामना’ समाचार पत्र को पढ़ते ही नहीं?, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने संजय राउत पर किया पलटवार

file photo

Highlightsभाजपा का कौन सा गठबंधन बचा है।हमारे गठबंधन में घटक दलों की संख्या ज्यादा है।अखबार का उल्लेख कर रहे हैं वो अखबार हम पढ़ते ही नहीं हैं।

Delhi Election Results: कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने शिवसेना (उबाठा) के मुखपत्र ‘सामना’ के एक संपादकीय को लेकर सोमवार को पलटवार करते हुए कहा कि वह इस समाचार पत्र को पढ़ते ही नहीं हैं। ‘सामना’ ने सोमवार को अपने संपादकीय में कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के एक-दूसरे से लड़ने के कारण भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जीत में फायदा मिला। आप और कांग्रेस विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के सदस्य हैं।

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के मुखपत्र ने यह सवाल भी उठाया कि अगर विपक्षी दलों के गठबंधन के घटक दल भाजपा के बजाय एक दूसरे के खिलाफ लड़ते रहे तो गठबंधन की क्या जरूरत है? इस बारे में पूछे जाने पर पटोले ने कहा, ‘‘भाजपा का कौन सा गठबंधन बचा है। हमारे गठबंधन में घटक दलों की संख्या ज्यादा है।

गठबंधन (का स्वरूप) कोई स्थायी तो नहीं होता, कोई स्टांप पेपर पर लिखा तो होता नहीं है। गठबंधन अपने अपने विचारधारा के हिसाब से काम करते हैं।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा के ऊपर आरोप लगाना गलत है। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘जिस अखबार का उल्लेख कर रहे हैं वो अखबार हम पढ़ते ही नहीं हैं।’’

पटोले ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से संसद भवन स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी सेविकाओं के विषय को लेकर वह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष से मिले और नेता प्रतिपक्ष ने विश्वास दिलाया कि वह इस विषय को सदन में उठाएंगे।

Web Title: Delhi Election Results don't read Saamana newspaper Maharashtra Congress President Nana Patole hits back Sanjay Raut

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे