Delhi Election 2025: आप अपनी वेबसाइट पर मतदाता मतदान का डेटा करेगी प्रकाशित, केजरीवाल ने कहा ‘चुनाव आयोग ने इनकार कर दिया...’

By रुस्तम राणा | Updated: February 7, 2025 17:03 IST2025-02-07T17:01:16+5:302025-02-07T17:03:07+5:30

70 सीटों वाली विधानसभा के लिए वोटों की गिनती शनिवार को होगी, जिससे यह तय होगा कि आप चौथी बार सत्ता में आती है या भाजपा 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी में सरकार बनाती है।

Delhi Election 2025: AAP to publish voter turnout data on its website, Kejriwal said 'Election Commission refused...' | Delhi Election 2025: आप अपनी वेबसाइट पर मतदाता मतदान का डेटा करेगी प्रकाशित, केजरीवाल ने कहा ‘चुनाव आयोग ने इनकार कर दिया...’

Delhi Election 2025: आप अपनी वेबसाइट पर मतदाता मतदान का डेटा करेगी प्रकाशित, केजरीवाल ने कहा ‘चुनाव आयोग ने इनकार कर दिया...’

HighlightsAAP ने बूथ-वार मतदान डेटा साझा करने के लिए एक वेबसाइट बनाई है70 सीटों वाली विधानसभा के लिए वोटों की गिनती शनिवार को होगीकेजरीवाल ने कहा, उनकी पार्टी प्रत्येक विधानसभा और बूथ से डेटा को सारणीबद्ध प्रारूप में प्रस्तुत करेगी

Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को संकेत दिया कि उनकी पार्टी ने दिल्ली से बूथ-वार मतदान डेटा साझा करने के लिए एक वेबसाइट बनाई है। 70 सीटों वाली विधानसभा के लिए वोटों की गिनती शनिवार को होगी, जिससे यह तय होगा कि आप चौथी बार सत्ता में आती है या भाजपा 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी में सरकार बनाती है।

उन्होंने एक्स पर लिखा, "चुनाव आयोग ने कई अनुरोधों के बावजूद फॉर्म 17सी और प्रत्येक विधानसभा में प्रति बूथ डाले गए वोटों की संख्या अपलोड करने से इनकार कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने एक वेबसाइट बनाई है - http://transparentelections.in, जहां हमने हर विधानसभा के सभी फॉर्म 17सी अपलोड किए हैं। इस फॉर्म में प्रत्येक बूथ पर डाले गए वोटों का पूरा विवरण है।"

आप प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी प्रत्येक विधानसभा और बूथ से डेटा को सारणीबद्ध प्रारूप में प्रस्तुत करेगी - जिससे प्रत्येक मतदाता जानकारी तक पहुंच सके। उन्होंने कहा, "यह ऐसा काम है जो चुनाव आयोग को पारदर्शिता के हित में करना चाहिए था, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे ऐसा करने से इनकार कर रहे हैं।"

Web Title: Delhi Election 2025: AAP to publish voter turnout data on its website, Kejriwal said 'Election Commission refused...'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे