नई दिल्लीः दिल्ली आबकारी नीति को लेकर केंद्र और आप सरकार में हमला जारी है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को चैलेंज किया है। ठाकुर ने कहा कि मनीष सिसोदिया आबकारी ‘घोटाले’ में आरोपी, लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसके ‘मास्टरमाइंड’ हैं।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मनीष सिसोदिया जी ने तो अब अपने नाम की स्पेलिंग भी शायद बदल ली है। अब इनका अगला आ गया है M O N E Y SHH।आबकारी ‘घोटाले’ को अन्य मुद्दों की आड़ में छिपाने की कोशिश न करे ‘आप’, पार्टी का असली चेहरा बेनकाब हुआ।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मनीष जी, अगर आपकी शराब नीति सही थी, तो आपने इसे वापस क्यों लिया? यह 'चोर की दही में तिनका' जैसा है... शराब कारोबारियों के लिए सॉफ्ट कॉर्नर क्यों है? मैं अरविंद केजरीवाल को देश के सामने आने और 24 घंटे के भीतर जवाब देने की चुनौती देता हूं।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मनीष सिसोदिया पर निशाना साधा। पैसा बनाने और चुप्पी साधने का लगाया आरोप है। अगर मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को रिटेल में अनुमति नहीं थी तो इस नीति के तहत क्यों अनुमति दी गई? कार्टेल कंपनियों को ठेका क्यों दिया गया? ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को ठेका दिया गया या नहीं? यह आम आदमी पार्टी की सरकार रेवड़ी सरकार और बेवड़ी सरकार है।
2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी बनकर उभरने के ‘आप’ के दावे पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि ‘आप’ ने पहले भी बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने टिक नहीं पाई। अगर शराब नीति ठीक थी तो आपने वह वापस क्यों ली?
आप की हालत ऐसी थी कि अगर चोरी को दाढ़ी में तिनका दिखा तो उसने बचने के लिए दाढ़ी मुंडवा ली वैसे ही मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल जी को जब शराब नीति में भ्रष्टाचार दिखा तो शराब नीति वापस ले ली।