दिल्ली कांग्रेस ने व्यापारियों के लिए वित्तीय पैकेज, बाजारों को फिर से खोलने की मांग की

By भाषा | Updated: May 29, 2021 20:29 IST2021-05-29T20:29:36+5:302021-05-29T20:29:36+5:30

Delhi Congress demands financial package for traders, reopening of markets | दिल्ली कांग्रेस ने व्यापारियों के लिए वित्तीय पैकेज, बाजारों को फिर से खोलने की मांग की

दिल्ली कांग्रेस ने व्यापारियों के लिए वित्तीय पैकेज, बाजारों को फिर से खोलने की मांग की

नयी दिल्ली, 29 मई दिल्ली कांग्रेस के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को एक ज्ञापन सौंपकर व्यवसायियों एवं दुकानदारों को वित्तीय पैकेज देने की मांग की है और कहा है कि सोमवार से महानगर में धीरे-धीरे लॉकडाउन हटाने की प्रक्रिया के तहत बाजारों को फिर से खोलने की अनुमति दी जाए।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति (डीपीसीसी) ने बयान जारी कर कहा कि निर्माण गतिविधियों और औद्योगिक उत्पादन की बहाली की अनुमति देना ‘‘लोगों की आंखों में धूल झोंकने की कवायद’’ है।

डीपीसीसी के अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा, ‘‘अगर फैक्टरियों में उत्पादन शुरू भी हो जाता है और दुकान बंद रहेंगी तो वे कच्चा माल कहां से खरीदेंगे और जब बाजार एवं दुकानें बंद रहेंगी तो वे अपने उत्पाद कहां बेचेंगे?’’

डीपीसीसी ने उपराज्यपाल को ‘‘बाजारों में व्यवसाय शुरू किए जाने एवं खुदरा गतिविधियां शुरू करने के लिए’’ 11 बिंदुओं वाला ज्ञापन सौंपा।

व्यवसायियों की चिंताओं का समाधान करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि जब स्थिति ठीक होगी तो हर चीज खुल जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Congress demands financial package for traders, reopening of markets

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे