Delhi CM Rekha Gupta Oath Live: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से पहले शहर की सरकार में कार्यरत नौकरशाहों को महिलाओं के कल्याण पर केन्द्रित उन योजनाओं का मसौदा तैयार करने का निर्देश दिया गया है जिनका वादा चुनाव घोषणापत्र में किया गया था। एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली महिला एवं बाल विकास विभाग को सभी महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक देने, गर्भवती महिलाओं को वित्तीय सहायता देने और गरीब परिवारों को उनकी बेटियों की शादी के लिए सहायता देने संबंधी योजनाओं का मसौदा बृहस्पतिवार तक तैयार करने का निर्देश दिया गया है। शपथ ग्रहण समारोह बृहस्पतिवार को रामलीला मैदान में होगा।
इस महीने की शुरुआत में हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को हराकर भाजपा दिल्ली की सत्ता में लौटी है। दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि महिला सम्मान योजना का नाम बदलकर महिला समृद्धि योजना कर दिया जाएगा और लाभार्थियों को अब 2,500 रुपये प्रति माह मिलेंगे जबकि ‘आप’ की पिछली सरकार के तहत 1,100 रुपये दिए जाते थे।
अपने चुनावी घोषणापत्र में भाजपा ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना (एमएमकेवाई) शुरू करने का भी वादा किया है, जिसके तहत गरीब परिवारों को उनकी बेटियों की शादी के लिए 50,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘इससे पहले विधवा-बेटी विवाह योजना के तहत केवल विधवाओं को ही अपनी बेटियों की शादी के लिए 30,000 रुपये की वित्तीय सहायता मिलती थी।
हालांकि, नई प्रस्तावित एमएमकेवाई योजना के तहत वंचित पृष्ठभूमि की लड़कियों को भी 50,000 रुपये मिलेंगे।’’ इसके अलावा, विभाग मुख्यमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना (एमएमएमएसवाई) के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं के लिए किट तैयार करने के वास्ते पोषण चार्ट पर काम कर रहा है।
भाजपा के घोषणापत्र के अनुसार, एमएमएमएसवाई के तहत सभी गर्भवती महिलाओं को छह पोषण किट के साथ 21,000 रुपये की वित्तीय सहायता मिलेगी। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें 20 फरवरी तक मुख्य सचिव को रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। उनके निर्देशों के आधार पर अंतिम रिपोर्ट में आगे बदलाव किए जाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर विभाग योजनाओं की घोषणा करने और संबंधित विवरण प्रदान करने के लिए एक प्रेस वार्ता आयोजित करेगा।