Delhi CM Oath Ceremony: बीजेपी के सीएम शपथ ग्रहण समारोह के निमंत्रण कार्ड की पहली झलक आई सामने, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
By अंजली चौहान | Updated: February 19, 2025 12:53 IST2025-02-19T12:52:05+5:302025-02-19T12:53:27+5:30
Delhi CM Oath Ceremony: नए मुख्यमंत्री के बारे में फैसला आज शाम पार्टी की दिल्ली इकाई कार्यालय में होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक में किया जाएगा।

Delhi CM Oath Ceremony: बीजेपी के सीएम शपथ ग्रहण समारोह के निमंत्रण कार्ड की पहली झलक आई सामने, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद 20 फरवरी को भव्य शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है। भाजपा ने दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की पूरी तैयारी कर ली है जिसमें लाखों की संख्या में लोग आने वाले हैं।
हालांकि, सीएम चेहरे को लेकर सस्पेंस अब भी बरकरार है। वहीं, शपथ ग्रहण समारोह के निमंत्रण कार्ड की पहली तस्वीर सामने आई है। कार्ड में लिखा है कि मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी (गुरुवार) को दोपहर 12 बजे रामलीला मैदान में होगा।
गौरतलब है कि आज शाम पार्टी की दिल्ली इकाई के कार्यालय में होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री के बारे में फैसला किया जाएगा। भाजपा 26 साल बाद आम आदमी पार्टी को हराकर सत्ता में आई है। बैठक भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में होगी, जिनके नाम अभी घोषित नहीं किए गए हैं। पार्टी विधायकों द्वारा चुने जाने के बाद नए मुख्यमंत्री दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से राज निवास में मुलाकात कर सत्ता पर दावा पेश करेंगे।
कौन बनेगा मुख्यमंत्री? कौन लेगा शपथ ? #DelhiCMpic.twitter.com/kD07GIJiFV
— Prabhakar Kumar Mishra (@PMishra_Journo) February 19, 2025
रामलीला मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनके कैबिनेट सहयोगी और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत करीब 50,000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
अक्षय कुमार और विवेक ओबेरॉय, मुकेश अंबानी और गौतम अडानी जैसे मशहूर उद्योगपतियों और दूसरे देशों के राजनयिकों समेत 50 से ज़्यादा हस्तियों को समारोह में शामिल होने का निमंत्रण भेजा गया है।
पार्टी में कई लोगों का कहना है कि बीजेपी दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर किसी "अंधेरे घोड़े" को चुन सकती है। पार्टी ने राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भी यही रणनीति अपनाई है।
बीजेपी विधायकों के बीच मुख्यमंत्री पद के लिए मुकाबला तीन नामों तक सीमित रह गया है। सूत्रों ने एबीपी न्यूज़ को बताया है कि पार्टी तीन नामों में से सीएम का चयन करेगी और वे हैं रेखा गुप्ता, आशीष सूद और विजेंद्र गुप्ता।