भाषण के दौरान अरविंद केजरीवाल ने फाड़कर फेंकी एलजी की रिपोर्ट, कहा- यही जनता की मर्जी

By आदित्य द्विवेदी | Published: July 29, 2018 08:54 PM2018-07-29T20:54:46+5:302018-07-29T20:54:46+5:30

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सीसीटीवी कैमरे के लिए पुलिस लाइसेंस के विरोध में हैं। उन्होंने कहा कि जनता की मर्जी है कि इस रिपोर्ट को फाड़ दो।

Delhi CM Arvind Kejriwal tear the report Which seeks police licence for CCTV installation | भाषण के दौरान अरविंद केजरीवाल ने फाड़कर फेंकी एलजी की रिपोर्ट, कहा- यही जनता की मर्जी

भाषण के दौरान अरविंद केजरीवाल ने फाड़कर फेंकी एलजी की रिपोर्ट, कहा- यही जनता की मर्जी

नई दिल्ली, 29 जुलाईः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एकबार फिर अपने बगावती तेवर दिखाते हुए मंच से रिपोर्ट फाड़ दी। ये रिपोर्ट एलजी द्वारा गठित एक कमेटी ने बनाई थी जिसके मुताबिक दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे के लिए पुलिस का लाइसेंस लेना जरूरी है। उन्होंने भाषण देते हुए रिपोर्ट लहराई और कहा, 'जनता की मर्जी है कि इस रिपोर्ट को फाड़ दो। जनता जनार्दन है जनतंत्र में।' इसके बाद उन्होंने रिपोर्ट फाड़ दी। 

केजरीवाल ने कहा कि यह रिपोर्ट एलजी द्वारा गठित एक समिति ने बनाई है जिसमें पुलिस अधिकारी शामिल थे। इसके मुताबिक दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए पुलिस लाइसेंस की जरूरत होगी। भले ही ये कैमरे अपने पैसे से ही क्यों ना लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि पैसा चढ़ाओ, लाइसेंस ले जाओ।


अरविंद केजरीवाल का इन दिनों सख्त तेवर देखने को मिल रहा है। पिछले हफ्ते उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक अधिकारी को डांट लगा रहे हैं। दरअसल, एक शेल्टर होम का दौरा करने गए थे जहां की खस्ता हालत देखकर उन्होंने वहीं डांट लगाई।

इसके अलावा दिल्ली सरकार की वेबसाइट से नाराज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री कैलाश गहलोत को पत्र लिखकर कड़ी आपत्ति दर्ज की है। मुख्यमंत्री पिछले कुछ महीने से सरकारी वेबसाइट के कभी खराब और कभी ठीक रहने से निराश हैं। पिछले चार दिन से वेबसाइट काम नहीं कर रही है।

देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Delhi CM Arvind Kejriwal tear the report Which seeks police licence for CCTV installation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे