ठंड से मौत पर सीएम केजरीवाल ने एलजी बैजल पर साधा निशाना, निकम्मे अधिकारियों की नियुक्ति के आरोप

By आदित्य द्विवेदी | Published: January 8, 2018 06:48 PM2018-01-08T18:48:40+5:302018-01-08T18:50:00+5:30

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में अबतक ठंड से 44 लोगों की मौत हो चुकी है

Delhi CM Arvind Kejriwal Slams LG Anil Baijal on deaths of homeless | ठंड से मौत पर सीएम केजरीवाल ने एलजी बैजल पर साधा निशाना, निकम्मे अधिकारियों की नियुक्ति के आरोप

ठंड से मौत पर सीएम केजरीवाल ने एलजी बैजल पर साधा निशाना, निकम्मे अधिकारियों की नियुक्ति के आरोप

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल एक बार फिर आमने-सामने हैं। इस बार मुद्दा ठंड से होने वाली मौते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली में ठंड से अब तक 44 लोगों की मौत हो चुकी है। सीएम केजरीवाल ने सोमवार को ट्वीट करते हुए एलजी पर निकम्मे अधिकारियों की नियुक्ति के आरोप लगाए।

केजरीवाल ने लिखा, 'मीडिया ठंड की वजह से 44 बेघर लोगों की मौत की ख़बर दे रहा है. मैं दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (DUSIB) के सीईओ को कारण बताओ नोटिस दे रहा हूं. बीते साल न के बराबर मौतें हुईं थीं. इस साल एलजी ने एक बेकार अफ़सर लगा दिया. अफ़सरों की नियुक्ति से पहले एलजी हमसे मशविरा करने से इनकार करते हैं. हम इस तरह सरकार कैसे चलाएं?'


केजरीवाल के इस ट्वीट पर उपराज्यपाल की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली है। हालांकि केजरीवाल के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने लिखा कि जिस अधिकारी को नियुक्त किया गया है उसके सर्विस रिकॉर्ड पर विधानसभा में नकारात्मक टिप्पणी की गई थी। उन्होंने लिखा कि एलजी कभी भी ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेंगे।

Web Title: Delhi CM Arvind Kejriwal Slams LG Anil Baijal on deaths of homeless

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे