दिल्ली के होटल-बार में परोसी जा सकेगी शराब, सरकार ने दिए आदेश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 20, 2020 15:35 IST2020-08-20T15:19:10+5:302020-08-20T15:35:27+5:30

कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते मार्च महीने के अंतिम सप्ताह से दिल्ली के होटलों और बार में शराब नहीं परोसी जा रही थी।

delhi city ncr liquor to be served in delhis hotel and bar after 4 months | दिल्ली के होटल-बार में परोसी जा सकेगी शराब, सरकार ने दिए आदेश

दिल्ली के होटल-बार में परोसी जा सकेगी शराब, सरकार ने दिए आदेश

Highlightsदिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने बुधवार को शहर में होटल और साप्ताहिक बाजारों को खोलने की मंजूरी दे दी थी। दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने राजस्व बढ़ाने के इरादे से इस कदम को उठाया है

दिल्ली में अब होटलों और बार में शराब परोसी जा सकेगी। इस बाबत आम आदमी पार्टी सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। इससे पहले 7 अगस्त को  दिल्ली सरकार ने शहर में शराब की दुकानें अब एक घंटे अधिक खोलने का फैसला किया।अधिकारी ने बताया कि इस कदम से सरकार के राजस्व में भी इजाफा होगा।

आबकारी विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में अब शराब की दुकानें सुबह 10 से रात 10 बजे तक खुलेंगी। पहले दुकानें रात नौ बजे बंद हो जाती थीं।आदेश में कहा, ‘‘ दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की राज्य कार्यकरी समति के अध्यक्ष द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए दिल्ली सरकार ने 31 जुलाई 2020 से एल-6, एल-7, एल-8, एल-9 और एल-10 शराब की दुकानों को अब सुबह 10 से रात नौ की बजाय सुबह 10 से रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति दी है। यह स्थिति तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक जारी रहेगी।’’

दिल्ली में 863 शराब दुकानें हैं, जिनमें से 475 का संचालन दिल्ली स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, दिल्ली टूरिज्म एंड ट्रांसपोर्टेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, दिल्ली स्टेट सिविल सप्लाइज़ कॉरपोरेशन और दिल्ली कंज्यूमर कोऑपरेटिव होलसेल स्टोर करते हैं। वहीं करीब 389 दुकानें निजी हैं।

Web Title: delhi city ncr liquor to be served in delhis hotel and bar after 4 months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे