लाइव न्यूज़ :

Delhi Chunav Parinam 2025: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार बनने जा रही, सीएम आतिशी बोलीं- फिर से जीतेंगे दिल

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 8, 2025 09:41 IST

Delhi Chunav Parinam 2025 Live: मालवीय नगर से भाजपा उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने हनुमान मंदिर, ग्रीन पार्क में पूजा-अर्चना की।

Open in App
ठळक मुद्देDelhi Chunav Parinam 2025 Live: मीराबाई डीएसईयू महारानी बाग मतगणना केंद्र के बाहर का है।Delhi Chunav Parinam 2025 Live: भाजपा का परचम सिर्फ मोती नगर में ही नहीं बल्कि पूरी दिल्ली में लहराने वाला है।Delhi Chunav Parinam 2025 Live: कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र से हम बड़े बहुमत से जीत दर्ज़ करेंगे।

Delhi Chunav Parinam 2025 Live:  दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार बनने जा रही है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि फिर से दिल जीतेंगे। आप नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को जनता चौथी बार सीएम बनाने जा रही है। दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, हमें अभी बच्चों की शिक्षा के लिए बहुत काम करना है। कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने कहा कि मैंने मां के दर्शन किए हैं, मेरा एक ही लक्ष्य और एक ही उद्देश्य है, वह है सेवा... पार्टी ने खूब मेहनत की है, हमने मेहनत की है, हमने जनता के लिए चुनाव लड़ा है, अब दिल्ली जो भी फैसला करेगी, वह हमें स्वीकार होगा।

ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार को हटाने के लिए तमाम शक्तियों का प्रयोग किया गया, चाहे वह इनकम टैक्स हो, ED, CBI, चुनाव आयोग हो, आम आदमी पार्टी को हराने के लिए सारी शक्तियों का इस्तेमाल किया गया।

लेकिन जनता का आशीर्वाद आम आदमी पार्टी की सरकार के साथ है... मुझे विश्वास है कि उनकी(भाजपा) तमाम कोशिशों के बावजूद जनता चौथी बार अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाने जा रही है... हमारा कांग्रेस के साथ न तो कोई गठबंधन होगा और न ही हमें इसकी जरूरत है। आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता की ताकत से अपनी सरकार बनाने जा रही है।

संयुक्त CP संजय कुमार जैन ने कहा कि आज मतगणना है, कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। हमने हर मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। हर मतगणना केंद्र पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 2 कंपनियां, डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी और इंस्पेक्टर तैनात किए गए हैं।

हमने ट्रैफिक के भी कड़े इंतजाम किए हैं... 4 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। हम ड्रोन का भी इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि भीड़ पर नजर रखी जा सकें। दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी। वीडियो मीराबाई डीएसईयू महारानी बाग मतगणना केंद्र के बाहर का है। मालवीय नगर से भाजपा उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने हनुमान मंदिर, ग्रीन पार्क में पूजा-अर्चना की।

कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अनिल गोयल ने कहा कि जनता ने मोदी की गारंटी में विश्वास दिखाया है। जनता ने नाकाम, नाकारा, झूठ और लूट की आम आदमी पार्टी की सरकार को नकार दिया है। दिल्ली में भाजपा की सरकार बन रही है। मुझे पूरी उम्मीद है की कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र से हम बड़े बहुमत से जीत दर्ज़ करेंगे।

मोती नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हरीश खुराना ने कहा, "लोगों का प्यार और लोगों की प्रतिक्रिया से साफ पता चलता है कि भाजपा का परचम सिर्फ मोती नगर में ही नहीं बल्कि पूरी दिल्ली में लहराने वाला है... हमें पूरा विश्वास है कि भाजपा दिल्ली में 50 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है।"

नयी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार प्रवेश वर्मा आशीर्वाद के लिए हनुमान मंदिर पहुंचे। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज सरकार बनेगी...चुनाव बाद सर्वेक्षण भी यही संकेत दे रहे थे। मैंने हनुमान जी से दिल्ली में अच्छी सरकार के लिए प्रार्थना की ताकि हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप काम कर सकें।’’

दिल्ली की मुख्यमंत्री एवं कालकाजी से आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदवार आतिशी ने चुनाव को ‘‘अच्छाई और बुराई, काम और गुंडागर्दी के बीच की लड़ाई’’ बताया। उन्होंने भरोसा जताया कि दिल्ली की जनता आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के शासन मॉडल का साथ देगी। बादली से उम्मीदवार एवं कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भी जीत का भरोसा जताया।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने कड़ी मेहनत की और मुझे विश्वास है कि दिल्ली की जनता कांग्रेस को मौका देगी।’’ कालकाजी से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने काली मंदिर पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने देवी काली के दर्शन किए। मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों की सेवा करना है। पार्टी ने बहुत मेहनत की और हमने लोगों तथा उनके मुद्दों के लिए चुनाव लड़ा।

दिल्ली की जनता जो भी फैसला लेगी, हम उसे स्वीकार करेंगे।’’ आरके पुरम से भाजपा उम्मीदवार अनिल शर्मा ने मतगणना शुरू होने से पहले कालकाजी मंदिर में दर्शन-पूजन किए। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे शत प्रतिशत भरोसा है कि दिल्ली में, खासकर आरके पुरम में ‘कमल’ (भाजपा का चुनाव चिह्न) खिलेगा। मैंने इसके लिए आशीर्वाद मांगा।’’

पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत शीला दीक्षित की बेटी लतिका दीक्षित ने पार्टी की जीत की उम्मीद जताई। लतिका के भाई संदीप दीक्षित ने कांग्रेस के टिकट पर नयी दिल्ली सीट से चुनाव लड़ा है। अपने भाई की सराहना करते हुए लतिका ने कहा, ‘‘उन्होंने (संदीप) साफ-सुथरे तरीके से प्रचार किया, घर-घर जाकर लोगों से संवाद किया। चुनाव इसी तरह लड़ा जाना चाहिए।’’

पटपड़गंज से कांग्रेस के उम्मीदवार अनिल चौधरी ने भी जीत का भरोसा जताया। पटेल नगर से भाजपा के उम्मीदवार राज कुमार आनंद ने मतगणना शुरू होने से पहले झंडेवालान में हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की।

टॅग्स :दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025आतिशी मार्लेनाअरविंद केजरीवालदिल्ली विधान सभा चुनाव 2020
Open in App

संबंधित खबरें

भारतएमसीडी उपचुनाव 2025ः 51 प्रत्याशी और 12 सीट, 38.51 प्रतिशत मतदान, 3 दिसंबर को कौन मारेगा बाजी, देखिए सभी सीट पर कितने प्रतिशत पड़े वोट

भारतDelhi MCD bypolls: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली MCD उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, देखें लिस्ट

भारत2021 में रायबरेली पुलिस के साथ अभद्रता?, दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती फरार घोषित, विशेष एमपी-एमएलए अदालत का फैसला

भारतचंडीगढ़ में 'एक और शीश महल' को लेकर BJP क्यों कर रही है केजरीवाल पर हमला?

भारतकौन हैं राजिंदर गुप्ता, संजीव अरोड़ा की जगह जाएंगे राज्यसभा, चुने जाएंगे निर्विरोध

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई